सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ट्रैवल एग्रीगेटर इक्सिगो की मूल कंपनी ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी के इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO का आज (12 जून) आखिरी दिन है। ये IPO रिटेल कैटेगिरी में 18 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो चुका है।

लिस्ट होने के पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 38% यानी ₹36 प्रति शेयर के प्रीमियम पर पहुंच गया है। ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) के हिसाब से देखें तो अपर प्राइस बैंड ₹93 के लिहाज से इसकी लिस्टिंग (93+36=129) ₹129 पर हो सकती है।

रिटेल इनवेस्टर्स मिनिमम और मैक्सिमम कितना पैसा लगा सकते हैं?

इस IPO के लिए रिटेल निवेशक को मिनिमम एक लॉट यानी 161 शेयर के लिए अप्लाय करना होगा। कंपनी ने IPO का प्राइज बैंड ₹88- ₹93 प्रति शेयर तय किया है। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹93 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं तो आपको ₹14,973 लगाने होंगे। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 2093 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ₹194,649 इन्वेस्ट करने होंगे।

इश्यू का 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व

ले ट्रैवेन्यूज टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने इश्यू का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा करीब 10% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

इस इश्यू के जरिए कंपनी टोटल ₹740.10 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹120 करोड़ के 12,903,226 नए शेयर इश्यू करेगी। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹740.10 के 79,580,900 शेयर बेचेंगे।

ले ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी की स्थापना 2006 में हुई थी

ले ट्रैवेन्यूज़ टेक्नोलॉजी लिमिटेड की स्थापना 2006 में हुई थी। यह एक ऑनलाइन ट्रैवल एजेंसी (OTA) है जो ट्रैवलर्स को ‘ixigo’ ऐप के जरिए ट्रेन, फ्लाइट, बस टिकट के साथ ही होटल बुक करने की सुविधा देता है। इसके अलावा ऐप में PNR स्टेटस और कंफर्मेशन प्रिडिक्शन, ट्रेन सीट अवेलेबिलिटी अलर्ट, ट्रेन रनिंग स्टेटस, फ्लाइट स्टेटस, ऑटोमेटेड वेब चेकिंग सहित कई अन्य फीचर मिलते हैं। 31 दिसंबर 2023 तक कंपनी में 486 एम्प्लॉइज थे।