सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: शाहरुख खान को धमकी देने वाले आरोपी मोहम्मद फैजान खान को मुंबई पुलिस ने मंगलवार (12 नवंबर) को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। एक्टर की टीम ने धमकी देने वाले के खिलाफ बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस जांच शुरू हुई थी। जिस नंबर से शाहरुख धमकी दी गई थी, वह रायपुर में रहने वाले वकील फैजान खान के नाम पर रजिस्टर्ड था।
रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार सुबह मुंबई पुलिस के CSP अजय सिंह और उनकी टीम ट्रांजिट रिमांड के लिए रायपुर पहुंची। यहां फैजान को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, धमकी मिलने के कुछ दिनों बाद ही पुलिस फैजान खान तक पहुंच गई थी। हालांकि, फैजान ने कहा था कि वह 14 नवंबर को अपना बयान दर्ज करवाने मुंबई आएगा। फैजान ने शुरुआती बयान में बताया था कि जिस नंबर से शाहरुख को धमकी दी गई, वह उसी का है, धमकी दिए जाने के 3-4 दिन पहले ही 2 नवंबर को उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया था।
परिजन का दावा- फैजान को भी धमकियां मिल रहीं
फैजान के परिजन का दावा है कि मुंबई पुलिस पहले ही उन तक पहुंच गई थी, लेकिन उसने 14 नवंबर को बांद्रा पुलिस स्टेशन आकर अपना बयान दर्ज करवाने की अपील की थी। फैजान को पिछले कुछ दिनों से जान से मारने की धमकी दी जा रही है। फैजान ने मुंबई पुलिस कमिश्नर से रिक्वेस्ट की थी कि वह सुरक्षा के मद्देनजर मुंबई न आकर, ऑडियो-वीडियो के जरिए पेश होगा। हालांकि, मुंबई पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
धमकी में कहा गया- शाहरुख को मार दूंगा
DCP के अनुसार, बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अनजान नंबर से कॉल आया था। इसमें कॉलर ने धमकी देते हुए कहा, बैंड स्टैंड वाले शाहरुख को मार दूंगा। अगर मुझे 50 लाख नहीं दिए गए तो शाहरुख खान को जान से मार दूंगा। जब कॉलर से उसका नाम पूछा गया तो जवाब मिला- मेरे लिए ये मैटर नहीं करता, मेरा नाम हिंदुस्तानी है।
शिकायत मिलने के बाद मुंबई से तीन पुलिस अफसर रायपुर पहुंचे। 6 नवंबर की रात वे रायपुर के होटल में रुके। तड़के वे पंडरी एरिया में मोबाइल सिम की लोकेशन देखने के बाद फैजान के घर गए। धमकी भरे कॉल के संबंध में करीब 2 घंटे पूछताछ की।