लॉस एजिलिस । अमेरिकन एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब ने एक बार फिर धमाल मचा दिया है। हाल ही में उन्होंने अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा के सामी-सामी गाने पर डांस का वीडियो शेयर किया है जो काफी पसंद किया जा रहा है। लॉरेन गाने की रील में रश्मिका को कॉपी न करके हुए अपने ही स्टेप्स दिखाए हैं।

चूंकि लॉरेन खुद भी एक जानी-मानी डांसर हैं लिहाजा उन्होंने सामी-सामी पर भी अपने मूव्स का जलवा बिखेरा है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। वे पुष्पा के मशहूर गाने के रिमेक्स वर्जन पर काफी स्पीड में थिरकती दिख रही हैं। वीडियो को शेयर कर उन्होंने अपने फैंस से पूछा कि क्या आप इसके ओरिजनल गाने को पसंद करते हैं या फिर रिमेक्स? लॉरेन को जवाब में पॉजिटिव रेस्पांस ही मिल रहा है, क्योंकि उनके इस गाने पर किसी ने लिखा आग लगा दी तो कोई कह रहा है कतई जहर।। वहीं तमाम यूजर्स लिख रहे हैं कि सामी-सामी के रीमेक्स में आपके मूव्स परफेक्ट हैं और उनके परफोर्मेंस को माइंड ब्लोविंग और आउटस्टैंडिग बता रहे हैं।

आपको बता दें कि ये वही लॉरेन हैं जिन्हें आपने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ देखा था। अभिनेत्री ने पवन के गाने ‘कमरिया हिला रही है’ में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया था। इस गाने से अभिनेत्री की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है और भारत में भी उनके लाखों चाहने वाले हैं। इसके अलावा वे फिल्म एबीसीडी 2 में भी नजर आ चुकी है। डांस के अलावा लॉरेन अपनी ग्लैमरस और बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं। पिछले दिनों उन्होंने कुछ टॉपलैस पिक्चर्स शेयर किए थे। तस्वीर में लॉरेन गॉटलिब ने ब्रेस्ट को हाथ से ढके हुए पोज दिया है।