भोपाल । सरकारी विभागों में खाली पडे पदों पर लंबे समय से भर्तियां ने होने पर प्रदेशभर से राजधानी भोपाल मे अपना विरोध जताने के लिये प्रदर्शन करने आए बेरोजगारों युवको पर पुलिस ने जमकर लाठिया बरसाई। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन से पहले ही बल प्रयोग करते हुए लाठिया चलाकर कई युवाओं को तितर बितर कर वहॉ से भागने पर मजबूर कर दिया। प्रर्दशन कर रहे युवाओं ने पुलिस पर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस वाहन मे बैठकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वही उनका कहना है कि पुलिस के लाठी चार्ज मे उनके 20 से ज्यादा साथी घायल हुए हैहो। आरोप है कि पुलिस ने जर्बदस्ती उन्हे एक बस मे बैठाया और भोपाल से करीब 25 किमी दूर ले जाकर छोड़ दिया। जानकारी के अनुसार प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साझा मंच मूवमेंट अगेंस्ट अनएम्प्लोयमेंट ने 18 अगस्त को प्रदेशभर के युवाओं को राजधानी भोपाल में एकजुट होने का आह्वान किया था। इसके चलते बुधवार सुबह से ही कई युवा रोशनपुरा चौराहे पर जमा होने लगे, लेकिन पुलिस ने यहां पर चारों ओर से बेरिकेडिंग कर रखी थी, जिसके बाद संगठन ने अपना स्थान बदला ओर ओर नीलम पार्क में पहुंचने लगे, लेकिन वहॉ उन्हे आगे जाने से रोक दिया गया और उनपर जमकर लाठिया बरसाते हुए खदेड दिया गया। संगठन के सदस्य मनोज रजक ने बताया कि नीलम पार्क पर पुलिस ने पकड़ लिया, ओर उनकी टीम के पदाधिकारियो मे शामिल प्रमोद नामदेव, सुमेरसिंह बड़ोले, दिनेश ठाकुर, गोपाल प्रजापति सहित दो दर्जन लोगों को पुलिस अपने वाहन में बैठाकर भोपाल से काफी दूर एक जंगल ले गई। वही पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज से उनके कई साथियों को चोंट आई है। संगठन के पदाधिकारियों का कहना है, कि मध्यप्रदेश में पिछले कई साल से कोई भी सरकारी भर्तियां नहीं निकाली गई हैं। जिसके कारण योग्य उम्मीदवारो की आयु बढती जा रही है ओर वो प्रतियोगिता परीक्षाओ से बाहर हो रहे हैं। उनका कहना है कि अनेक विभागों में काफी पद खाली पड़े हैं, जिनपर भर्तियॉ की जानी है, वही लगातार सरकारी कर्मचारियों के रिटायर होने से भी निरंतर पद खाली होते जा रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी सरकार कोई भर्ती नही कर रही है। उनकी मांग है कि सरकार को सभी विभागों में खाली पड़े पदों पर तुरंत स्थाई भर्ती करनी चाहिए। युवाओ का कहना है कि वो काफी समय से अपनी मांग को लेकर प्रयास कर रहे है, ओर नेताओ से मिलने के लिये समय मांग रहे हैं, लेकिन उनकी मांग पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। बुधवार को पुलिस द्वारा किये गये बर्ताव को बेरोजगार युवाओ ने तानाशाही और लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए चेतावनी दी है, कि अब प्रदेश भर का बेरोजगार युवा चूप नही बैठैगा ओर सडको पर आकर अपनी लडाई आगे बढायेगा।