कोरबा जिले में किन्नर समाज की अध्यक्ष मालती बाई किन्नर के द्वारा किन्नर समाज के लिए श्मशान घाट हेतु भूमि आबंटित करने के संबंध में आवेदन प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। उक्त आवेदन पर संज्ञान लेते हुए भूमि का चिन्हांकन व आबंटन की प्रक्रिया हेतु कोरबा तहसीलदार द्वारा हल्का पटवारी व आरआई को प्रेषित किया गया। मालती किन्नर ने बताया कि श्मशान घाट हेतु हल्का नंबर 16 के पटवारी बजरंग पुलस्त के द्वारा मौका मुआयना किया गया एवं प्रस्तावित भूमि को रिक्त पाया गया जो कब्रिस्तान से लगा हुआ है। एसईसीएल मुड़ापार स्थित हेलीपेड से लगी रिक्त भूमि इस हेतु चिन्हांकित कर आबंटन कर दिया गया है। मालती किन्नर ने श्मशान घाट हेतु भूमि आबंटित किए जाने पर जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त कर कहा है कि किन्नरों को अपने साथी सदस्य की अंतिम संस्कार हेतु अब इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।