सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वैश्विक इतिहास में दर्ज हुआ लम्हा: लालरुआतलुआंगा को मिला ग्लोबल ‘कलर विजनरी अवॉर्ड’
माल्टा में आयोजित ग्लोबल वेला प्रोफेशनल्स ट्रेंडविजन 2024–25 के ग्रैंड फिनाले में इतिहास रच दिया गया, जब शिलॉन्ग के लालरुआतलुआंगा को प्रतिष्ठित कलर विजनरी अवॉर्ड से नवाजा गया। वेला प्रोफेशनल्स की यह फ्लैगशिप प्रतियोगिता, ट्रेंडविजन, विश्व के सबसे प्रतिष्ठित मंचों में से एक है, जो हेयरड्रेसिंग में नवीन रचनात्मकता और तकनीकी विशेषज्ञता का उत्सव मनाती है।
यह ऐतिहासिक क्षण डेस्टिनेशन 2025 के दौरान सामने आया, जो तीन दिवसीय भव्य आयोजन था। इसमें विश्वभर के हेयरड्रेसिंग प्रोफेशनल्स ने भाग लिया और रचनात्मकता, कला तथा सैलून इंडस्ट्री के भविष्य का उत्सव मनाया। 52 देशों से आए 1,000 से अधिक हेयरड्रेसर्स और वेला एंबेसडर्स ने माल्टा में शिरकत की, जिससे इस नेटवर्क की नवाचार और सहयोग की भावना और भी मजबूत हुई।
दुनिया भर से आए नेशनल विनर्स के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद, लालरुआतलुआंगा की तकनीकी रूप से उत्कृष्ट कृति ने वैश्विक मंच पर अपनी छाप छोड़ी और भारतीय हेयरड्रेसिंग के लिए यह एक ऐतिहासिक पल बन गया — वे इस प्रतियोगिता के फिनाले में विजेता बनने वाले पहले भारतीय कलरिस्ट बने।
माल्टा की इस यात्रा की शुरुआत नई दिल्ली के अंदाज़ होटल में आयोजित ट्रेंडविजन 2024–25 इंडिया फिनाले से हुई थी, जहाँ लालरुआतलुआंगा ने देश के 20 शीर्ष हेयरस्टाइलिस्ट्स के साथ मुकाबला किया। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 66,000 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हुईं, और उसी के बाद लालरुआतलुआंगा को “कलर” श्रेणी में इंडिया विनर चुना गया।
वेला ट्रेंडविजन अवॉर्ड, जिसे विश्व की नंबर 1 सैलून कलर ब्रांड वेला प्रोफेशनल्स द्वारा आयोजित किया जाता है, हेयरड्रेसिंग में रचनात्मक उत्कृष्टता और नवाचार का वार्षिक उत्सव है।
लालरुआतलुआंगा की प्रेरणा शिलॉन्ग के सुनहरे सूर्यास्त की शांत सुंदरता थी, जो इस वर्ष की थीम “गोल्डन ऑवर” से मेल खाती है। उनकी रंग योजना ने उस क्षण की झलक दिखाई जब दिन और रात का मिलन होता है — एक ऐसा समय जो अंत और नई शुरुआत के बीच संतुलन लाता है। उन्होंने Wella Professionals Koleston Perfect Me+ का उपयोग करते हुए गर्म टोन वाले हाइलाइट्स और मुलायम रूट शैडो के साथ ‘गोल्डन ऑवर’ को जीवंत कर दिया।
लालरुआतलुआंगा ने कहा:
“गोल्डन ऑवर हमें रुककर शांति महसूस करने की याद दिलाता है — कि एक थके हुए दिन के अंत में भी सुंदरता बची रहती है। मेरी कोशिश थी उस भाव को हर बाल की लट में उकेरना। यह पल एक नई शुरुआत की आशा जगाता है, और मैं उसी भावनात्मक अनुभव को बालों में उकेरना चाहता था। मुझे इस वैश्विक मंच पर यह सम्मान पाकर बेहद गर्व और खुशी हो रही है। यह अविश्वसनीय है कि मैं भारत के लिए यह खिताब जीतने वाला पहला व्यक्ति बना।”
#लालरुआतलुआंगा #कलरविजनरीअवॉर्ड #शिलॉन्ग #वेलाप्रोफेशनल्स #गोल्डनऑवर #हेयरड्रेसिंगइंडिया #अंतरराष्ट्रीयसम्मान