सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हजरतगंज स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ राजनेता लालजी टंडन की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर लालजी टंडन के योगदान को याद करते हुए उन्हें एक महान नेता और समाजसेवी बताया, जिनका जीवन राजनीति से कहीं बढ़कर जनकल्याण और समाजसेवा के लिए समर्पित था।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “लालजी टंडन ने अपने कार्यकाल में हमेशा जनता की सेवा की और उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान बनाया। उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।” इस अवसर पर राज्य सरकार के कई अन्य वरिष्ठ मंत्री और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
लालजी टंडन का राजनीतिक जीवन संघर्षमय था। उन्होंने जनता के मुद्दों को हमेशा प्राथमिकता दी और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। उनकी जयंती के मौके पर विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टंडन जी के जीवन और कार्यों को प्रेरणास्त्रोत बताते हुए उनके अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जाने की बात भी कही।
#लालजीटंडन, #योगीआदित्यनाथ, #पुष्पांजलि, #जयंती, #हजरतगंज, #राजनीति, #उत्तरप्रदेश