भोपाल । प्रदेश के लाखों संविदा कर्मचारी, कंप्यूटर ऑपरेटर, दैनिक वेतन भोगी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, श्रमिक एवं अंशकालीन कर्मचारी, आउट सोर्स कर्मचारियों को महंगाई भत्ता तथा त्यौहार अग्रिम ना मिलने के विरोध में इस बार काली दीपावली मनाने का निर्णय लिया है

मध्यप्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि प्रदेश सातवें वेतनमान प्राप्त कर्मचारियों को 8 प्रतिशत महंगाई भत्ता तथा छठवें वेतनमान प्राप्त एवं स्थाई कर्मियों को 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता सरकार ने दीपावली त्यौहार पर दिया है लेकिन आठ संवर्ग के संविदा कर्मचारियों कंप्यूटर, ऑपरेटरों दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका श्रमिक एवं अंशकालीन कर्मचारी,आउट सोर्स कर्मचारियों को किसी प्रकार का महंगाई भत्ता या त्योहार अग्रिम नहीं दिया है।

जबकि मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की गई थी इन संवर्ग के कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ता या त्योहार अग्रिम की राशि पूर्व की तरह 10000 स्वीकृत की जाए जिससे यह लाखों कर्मचारी भी परिवार सहित दीपावली त्योहार जगमग रोशनी से मनाएं। लेकिन सरकार ने इन 8 संवर्ग के कर्मचारियों की उपेक्षा की है जिससे कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त हो गया है।