सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में ग्रुप स्टेज के 67 मैच खत्म हो चुके हैं। शुक्रवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया। इस नतीजे में लखनऊ 14 पॉइंट्स के साथ फिनिश करने के बावजूद प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी। टीम ने 14 मैचों में से 14 पॉइंट्स हासिल किए, लेकिन नेट रन रेट -0.667 रहा, जो 14 पॉइंट्स के साथ दूसरी टीमों से बेहतर नहीं था। वहीं मुंबई इस हार के बाद 8 अंक के साथ सबसे निचले स्थान पर रही।

आज के मुकाबले में CSK और RCB के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है। फिलहाल CSK के 14 और RCB के 12 पॉइंट्स हैं।

पॉइंट्स टेबल की मौजूदा सिचुएशन…

LSG टॉप-4 में नहीं पहुंच सका

LSG ने MI को उनके होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को हरा दिया। रनों का मार्जिन कम होने के कारण टीम टॉप-4 में नहीं पहुंच सकी।

LSG को बड़े मार्जिन से जीत की जरूरत थी। हालांकि, टीम ज्यादा मार्जिन से नहीं जीत सकी और 14 मैचों में 7 जीत के साथ 14 पॉइंट्स पर फिनिश कर सकी।

MI का प्रदर्शन खराब रहा। 14 मुकाबलों में 4 जीत और 10 हार के साथ टीम ने 8 पॉइंट्स के साथ आखिरी स्थान पर फिनिश किया।

आज CSK जीता तो प्लेऑफ में, दूसरे स्थान पर आने का भी मौका

आज चेन्नई का मुकाबला बेंगलुरु से है। टीम अगर जीती तो 16 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में क्वालिफाई कर जाएगी और नंबर-2 पर भी पहुंचेगी। नंबर-2 पर राजस्थान भी 16 पॉइंट्स के साथ बनी हुई है। टीम के पास एक मैच बचा है। राजस्थान अपना अगला मुकाबला KKR के खिलाफ हार गई तो चेन्नई दूसरे नंबर पर ही रहेगी। उसे फाइनल में जाने के दो मौके मिलेंगे। हालांकि अगर राजस्थान जीती तो चेन्नई चौथे नंबर पर फिनिश करेगा। उसे फाइनल में जाने के लिए लगातार 2 मुकाबले खेलने होंगे।