सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने साेमवार को लखनऊ में अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का प्रामोशन किया। लखनऊ के घंटाघर के पास हुए इस इवेंट में फैंस की भारी-भरकम भीड़ पहुंची। देखते ही देखते भीड़ बेकाबू हो गई और लोगों को कंट्रोल में लाने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी।
अक्षय-टाइगर के लेट पहुंचने से नाराज थे लोग
सोशल मीडिया पर इस इवेंट के कई वीडियोज वायरल हैं जिसमें भीड़ में मौजूद लोग स्टेज पर जूते चप्पल फेंकते नजर आ रहे हैं। लोगों की इन हरकतों से परेशान होकर भीड़ काबू करने के लिए पुलिस ने लाठियां चलानी पड़ी, जिसके बाद भगदड़ जैसे हालात बन गए। सूत्राें की मानें तो इवेंट में अक्षय-टाइगर के देर से पहुंचने के चलते भीड़ नाराज थी और इसलिए लोगों ने स्टेज पर जूते-चप्पल फेंकना शुरू कर दिए थे।
अक्षय-टाइगर ने किए लाइव स्टंट
काफी मेहनत के बाद जब भीड़ कंट्रोल में आई तब जाकर इवेंट शुरू हुआ। इस इवेंट में अक्षय और टाइगर ने भीड़ को लाइव स्टंट करके दिखाए। यहां फैंस ने अक्षय से गाना गाने की और टाइगर से डांस करने की रिक्वेस्ट भी की। इस मौके पर अक्षय ने पूरे लखनऊ को ईद की मुबारकबाद दी।
इस मौके पर अक्षय और टाइगर ने भीड़ के सामने लाइव स्टंट परफॉर्म करके दिखाए।
अक्षय बोले- ‘मुस्कुराइए, बड़े-छोटे लखनऊ में हैं’
इससे पहले अक्षय ने लखनऊ पहुंचकर एयरपोर्ट से टाइगर के साथ एक फोटो शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘पहले आप मुस्कुराइए, क्योंकि बड़े और छोटे अब लखनऊ में हैं! मिलते हैं क्लॉक टॉवर मैदान में…’
जैकी की बारात से वीडियो वायरल
इसी बीच सोशल मीडिया पर अक्षय और टाइगर का जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह की गोवा वेडिंग से एक और वीडियो वायरल है। वीडियो में अक्षय और टाइगर, जैकी को गले लगाकर शादी की मुबारकबाद देते नजर आ रहे हैं। दोनों जैकी की बारात में डांस करते भी नजर आए।
फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 9 अप्रैल को ईद के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी। यह पहली बार है जब अक्षय और टाइगर किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे। डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने इस फिल्म को लिखा और डायरेक्ट किया है।