सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: IPL में 5 मई 2024 (रविवार) को डबल हेडर मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को 28 रन से हराया। वहीं, दिन के दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर 98 रन से जीत हासिल की है।

पहले मुकाबले में धर्मशाला मैदान पर रविवार को पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 167 रन बनाए। जवाब में पंजाब 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 139 रन बना सकी।

दूसरे मुकाबले में लखनऊ ने होमग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन बनाए। जवाब में लखनऊ 16.1 ओवर में 137 रन पर ऑलआउट हो गई।

KKR ने लखनऊ के मैदान पर टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। वहीं, LSG को अपनी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा। पहले मुकाबले में रवींद्र जडेजा को बतौर CSK प्लेयर 16वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच मिला। मैच में बने टॉप रिकॉर्ड्स ….

  1. इकाना का टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना

KKR ने लखनऊ में टी-20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। आज तक इकाना के मैदान पर कोई टीम 200 रन नहीं बना सकी थी। साल 2022 में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ यहां 199 रन बनाए। वहीं, इसी सीजन LSG ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 199 रन बनाए थे। लखनऊ के इस मैदान पर इसी सीजन RR के जोस बटलर के शतक के सहारे टीम ने 194 रन का टारगेट 199 रन बनाकर हासिल किया था।

  1. IPL में LSG की सबसे बड़ी हार

IPL में लखनऊ को रनों के मार्जिन से सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा टीम को KKR ने 98 रन से हराया। इससे पहले टीम को 2023 में मुंबई इंडियंस ने चेपॉक स्टेडियम में 81 रन से शिकस्त दी थी।

  1. KKR की तीसरी सबसे बड़ी जीत

KKR को IPL में रनों के अंतर से तीसरी सबसे बड़ी जीत मिली। टीम को साल 2008 यानी IPL के पहले सीजन में RCB के खिलाफ 140 रन से जीत मिली थी, जो की टीम के लिए सबसे बड़ी है।