आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आमिर खान को लेकर मशहूर है कि वो अपनी फिल्मों की मेकिंग में क्रिएटिव तौर पर काफी ज्यादा इन्वॉल्व रहते हैं। वहीं बात जब अपने बैनर की हो तो वहां तो यह चीज और स्वाभाविक तौर पर हो ही जाती है। नवनीतम उदाहरण फिल्म ‘लाहौर 1947’ का है जिसे आमिर अपने बैनर तले प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में सनी देओल अहम भूमिका में हैं और राजकुमार संतोषी इसे डायरेक्ट कर रहे हैं।

आमिर ने करवाए ये बड़े बदलाव

फिल्म से जुड़े कुछ सूत्रों की मानें तो इसकी कहानी भी बरसों पहले की लिखी हुई है पर जबसे आमिर इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं, वो क्रिएटिवली इसकी कहानी भी काफी कुछ बदल चुके हैं।

वहीं इस फिल्म की कास्टिंग का काम अभिषेक बनर्जी की कंपनी कास्टिंग बे को दिया जा रहा है। जबकि राजकुमार संतोषी ने इस प्रोजेक्ट के लिए पहले से ही अपनी एक टेंटेटिव कास्टिंग की हुई थी। अब आमिर अपनी विश लिस्ट लेकर आ रहे हैं।

अभी यह तय होना भी बाकी है कि फिल्म के क्रू मेंबर्स में आमिर खान फिल्म्स और राजकुमार संतोषी की टीम में से कौन काम करेगा।

सनी के अलावा बाकी कलाकार तय करेंगे आमिर

सूत्र बताते हैं, ‘आमिर इस फिल्म से बतौर निर्माता ही जुड़े हुए हैं। मगर निर्माण से जुड़े हर विभाग में वह सारे फैसले खुद ही ले रहे हैं। सनी देओल के अलावा बाकी कलाकारों के नाम को भी आमिर खुद ही तय कर रहें हैं। फिल्म में तब्बू के लिए भी एक अहम रोल प्लान किया गया है।

हालांकि, इस पर अंतिम फैसला आमिर खान ही लेंगे। सुनने में आ रहा कि इसकी राइटिंग पर फिर से काम किया जा रहा है। यही वजह है, जो उस फिल्म के ऑफिशियल अनाउंसमेंट में वक्त लगा है। वरना नवरात्रि शुरू होते ही इसकी अनाउंसमेंट हो जानी थी।’

बतौर एक्टर ‘सितारे जमीं पर’ में नजर आएंगे

इसके अलावा बतौर एक्टर अपनी अगली फिल्म को लेकर भी आमिर कोई फैसला नहीं कर पा रहे हैं। बेशक उनमें से एक फिल्म उन्होंने खुद हाल ही में अनाउंस की है। इसका नाम ‘सितारे जमीं पर’ है। चर्चा है कि इसमें उनके अपोजिट जेनेलिया डिसूजा नजर आएंगी।

संतोषी के साथ एक और फिल्म कर सकते हैं आमिर

इसके अलावा वे जल्द ही एक और फिल्म की अनाउंसमेंट कर सकते हैं। इसे राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं। इसका टाइटल अभी तय नहीं है। माना जा रहा है इसकी कहानी मेडिकल फील्ड में धांधली करने वालों को एक्सपोज करने के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इस तरह के टॉपिक आमिर अपने टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ में लाते रहें हैं।