सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: शेयर बाजार ने आज लगातार तीसरे कारोबारी दिन नया ऑल टाइम हाई बनाया है। इस दौरान सेंसेक्स ने 84,881 और निफ्टी ने 25,925 का स्तर छुआ।

वर्तमान में, सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 84,700 पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी में भी 50 अंक से ज्यादा की तेजी है और यह 25,850 पर चल रहा है। ऑटो, मेटल और बैंकिंग शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।

वोडाफोन-आइडिया के शेयर में 8% की तेजी

वोडाफोन-आइडिया के शेयर में आज 8% की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी ने नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग के साथ तीन साल में 4G और 5G नेटवर्क इक्विपमेंट्स की सप्लाई के लिए 3.6 बिलियन डॉलर (लगभग 30 हजार करोड़ रुपए) की डील की है।

एशियाई बाजारों में भी तेजी

एशियाई बाजारों में भी तेजी का माहौल है। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 0.63% और चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 0.72% की बढ़त है। कोरिया के कोस्पी में भी 0.17% की तेजी देखने को मिली है।

मनबा फाइनेंस का IPO आज से ओपन

मनबा फाइनेंस लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज, 23 सितंबर से ओपन हो रहा है। निवेशक 25 सितंबर तक इस IPO के लिए बोली लगा सकेंगे। कंपनी के शेयर 30 सितंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

इस तरह, आज का शेयर बाजार कारोबार उत्साहजनक दिखाई दे रहा है।