आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पंकज त्रिपाठी पिछले कुछ समय से बैक टु बैक फिल्मों की शूटिंग करके थक चुके हैं। इस बात का जिक्र उन्होंने न्यूज एजेंसी PTI को दिए एक इंटरव्यू में किया है। उन्होंने ये भी कहा है कि अब वो ज्यादा फिल्मों में काम नहीं करेंगे।
पंकज त्रिपाठी बोले, मैंने अब कम फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया है क्योंकि मैं थक चुका हूं। कई बार तो मेरे साथ ऐसा हुआ कि मुझे याद ही नहीं रहा कि मैंने कोई शॉट कब दिया, कब क्या हुआ और वो शॉट कौन सी फिल्म के लिए था। ये बहुत ही खराब सिचुएशन थी। आप 340 दिन एक्टिंग नहीं कर सकते और मैं वही कर रहा था। अब मैं ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहता।
अच्छे काम का भूखा था: पंकज त्रिपाठी
ज्यादा काम करने की वजह बताते हुए पंकज त्रिपाठी बोले, मुझे वो कहानियां पसंद आई थी इसलिए मैं अब तक कई फिल्मों का हिस्सा बना। दिक्कत ये है कि जब आपको भूख लगती है तो आप जरूरत से ज्यादा खा लेते हो। इसके अलावा जब आपकी प्लेट में अच्छा खाना परोसा जाए तो भी आप ओवरईटिंग से बच नहीं पाते। मेरे साथ भी एक एक्टर के तौर पर यही हुआ। मुझे काफी काम मिल रहा था इसलिए मैं फिल्में करता गया और इसी वजह से ओवरईटिंग हो गई।
फुकरे 3 में आए थे नजर
पंकज त्रिपाठी हाल ही में 28 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म फुकरे 3 में नजर आए हैं। इससे पहले उन्हें अक्षय कुमार के साथ फिल्म OMG 2 में देखा गया। इस साल वो दो फिल्मों में नजर आ चुके हैं और अब दिसंबर में उनकी एक और फिल्म रिलीज होगी। इस फिल्म का नाम मैं अटल हूं है जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के रोल में नजर आएंगे।
फिल्म का फर्स्ट लुक कुछ महीनों पहले सामने आया था जिसमें पंकज त्रिपाठी अटल बिहारी वाजपेयी के गेटअप में बिलकुल उनकी तरह नजर आ रहे थे। इसके डायरेक्टर रवि जाधव हैं जिन्हें नटरंग और बालगंधर्व जैसी नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा पंकज मेट्रो इन दिनों, स्त्री 2 जैसी फिल्मों में भी दिखेंगे।