सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राजधानी में शनिवार रात से रविवार दोपहर तक लगातार पानी गिरने से कई जगहों पर जलभराव हो गया। ईदगाह हिल्स इलाके में एनडीआरएफ (नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) कैंपस की दीवार गिरने से मैदान में खड़े वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं सेमरा के कैलाश नगर के पास घर की बाउंड्री वॉल पर पेड़ गिरने से बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
आकांक्षा एन्क्लेव कॉलोनी बावड़िया कलां के बाहर नाले पर बनी झुग्गियों में पानी भर गया। जिससे रोड खोदनी पड़ी। बाणगंगा रोड, सेमरा में गीतांजलि स्कूल के पास के इलाके समेत शहरभर में जलभराव की स्थिति बनी रही। इधर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (पीसीसी) के बेसमेंट में पानी भर गया। इसके चलते बेसमेंट में बने वॉर रूम में पानी भरा है, जिस कारण वॉर रूम का काम प्रभावित हुआ है। लोकसभा चुनाव के दौरान इस वॉर रूम की शुरुआत की गई थी।
आकांक्षा एन्क्लेव कॉलोनी, बावड़िया कलां
आकांक्षा एन्क्लेव कॉलोनी बावड़िया कलां के बाहर नाले पर झुग्गियों में पानी भर गया। जिसके बाद नगर निगम अमले ने सड़क खोदकर पानी को बाहर निकाला और नाले में पाइप डालकर उसके मलबा दल दिया। सड़क खोदने के दौरान कॉलोनी के आवागमन का रास्ता 12 घंटे तक रहा।
इंडस टाउन : वार्ड 84 की इंडस टाउन फेस 4 और 5 की कॉलोनी में बारिश के चलते कई दिनों से जलभराव बना हुआ है। यहां के रहवासियों का कहना है कि जलभराव से रोजाना के काम प्रभावित हो रहे हैं। वहीं दानिश नगर के पास ज्योति नगर वार्ड-53 में घरों में जलभराव की स्थिति बनी है। रहवासियों ने बताया कि सेंट्रल स्कूल आवासीय प्लॉट का पानी बारिश में उनके घरों में भरता है।
यहां भी जलभराव से परेशानी
{अयोध्या बायपास रोड पर अंकिता परिसर में पानी भर गया। यहां बारिश के साथ सीवेज का पानी भी मिक्स हो गया। यही पानी बोरिंग के पानी में भी मिल रहा है। { राजीव नगर कॉलोनी, सेमरा में गीतांजलि स्कूल के पास जलभराव हो गया। घरों में पानी भरने से दीवारों में सीलन हो गई। {लालघाटी में गुफा मंदिर के पास जैन नगर में घरों के बाहर पानी भर गया। यहां जलभराव शनिवार रात 2 बजे से ही हो गया।