कोरबा कोयलांचल क्षेत्र के श्रमिक नेता स्व. बी.एन.पी. सिन्हा की 25 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी दिल्ली लीगल सेल के पदाधिकारी एवं अधिवक्ता सौरभ सिन्हा ने अपने पिता के तैल चित्र में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की वही सौरभ ने कोरबा स्थित वृद्धाश्रम मे बुजुर्गों को अन्नदान कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की स्व. बी.एन.पी सिन्हा एक मजदूर नेता थे वे अपनी ईमानदारी की प्रतिमूर्ति थे और जीवन पर्यंत मजदूरों की समस्याओ के लिए संघर्ष करते रहे। श्री सिन्हा ने मजदूरों को अधिकारों के प्रति शिक्षित कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए जीवनपर्यन्त अहम प्रयास किए।