सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्टर गुरुचरण सिंह पिछले दिनों तकरीबन 26 दिनों तक गायब रहने के बाद वापस अपने घर लौट आए थे। इसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। गुरुचरण ने घर लौटने के बाद अपनी हेल्थ कंडीशन के बारे में बात की है।

टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में गुरुचरण ने कहा, मेरी हेल्थ अब ठीक है। कुछ दिनों पहले मुझे बहुत तेज सिरदर्द हुआ था, लेकिन अब कंडीशन बेहतर है। धीरे-धीरे चीजें ठीक हो रही हैं।

सही समय पर अपनी बात रखूंगा: गुरुचरण

गुरुचरण ने घर से गायब होने के बारे में ज्यादा कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए सिर्फ कहा, ‘कुछ लीगल फॉर्मेलिटीज पूरी होनी हैं, उसके क्लोज होने के बाद ही मैं कुछ भी कह सकूंगा। मेरी तरफ से पुलिस में जो भी चीजें पेंडिंग थीं, वो सब मैंने पूरी कर दी हैं, लेकिन पापा की तरफ से कुछ चीजें बाकी हैं। इलेक्शन चल रहे थे इसलिए प्रोसेस रुक गई और हमें इंतजार करना पड़ा जैसे ही सब ओके होगा, मैं अपनी बात रखूंगा।’

22 अप्रैल को हुए थे लापता

​​​​​​​वे 22 अप्रैल को दिल्ली स्थित अपने घर से मुंबई के लिए निकले थे; लेकिन एयरपोर्ट नहीं पहुंचे, न ही अपने घर लौटे। इसके बाद उनके पिता हरगीत सिंह ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने किडनैपिंग का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

तीन हफ्तों के बाद गुरुचरण अपने घर लौट आए थे। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गुरुचरण सिंह ने पूछताछ में बताया कि वे दुनियादारी छोड़कर आध्यात्मिक सफर पर निकल गए थे।

उन्होंने कहा कि इन तीन हफ्तों में उन्होंने अमृतसर, लुधियाना समेत कई शहरों के गुरुद्वारों के दर्शन किए। बाद में उन्हें अहसास हुआ कि उन्हें घर लौट आना चाहिए, इसलिए वे लौट आए। गुरुचरण तारक मेहता…शो में सोढ़ी का किरदार निभाकर फेमस हुए थे, लेकिन बाद में उन्होंने शो छोड़ दिया था।