आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हार के साथ भारत का कैंपेन खत्म हुआ। टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराया।
कहा जा रहा है कि फाइनल में भारतीय टीम स्लो पिच की वजह से हारी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले भारतीय खेमे से स्लो पिच की डिमांड की थी, लेकिन टीम को उनका ही दांव उलटा पड़ गया।
क्या फैक्ट्स इसकी गवाही देते हैं? नहीं। भारत ने इस वर्ल्ड कप के 4 अहम मुकाबले स्लो पिच पर खेले और जीते भी। इसमें से एक मुकाबला चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी हुआ था, जहां भारत की यह रणनीति काम आई।
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, चेन्नई
भारत का वर्ल्ड कप में आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में हुआ। इस मैच की पिच को भी स्लो कहा गया था। यहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 199 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत ने 200 रन का टारगेट 4 विकेट खो कर चेज कर लिया। भारत को पिच ने फेवर किया और उसे सफलता मिली।
भारत बनाम इंग्लैंड, लखनऊ
भारत का लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबला हुआ। इकाना स्टेडियम में यह मैच स्लो पिच पर हुआ था। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और इंग्लैंड को 229 रन का टारगेट दिया। भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 129 रन पर समेट दिया। पेसर मोहम्मद शमी को 4 और जसप्रीत बुमराह को 3 विकेट मिले।
भारत बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद
फाइनल में भारत इस वर्ल्ड कप में दूसरी बार अहमदाबाद में खेल रहा था। इससे पहले उसका मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान हो चुका था। उस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और 191 पर ऑलाउट हो गई। जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को यहां 2-2 विकेट मिले। जवाब में भारत ने 7 विकेट से मैच जीत लिया।
भारत बनाम न्यूजीलैंड,मुंबई
न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले पिच को लेकर काफी बवाल हुआ था। BCCI पर पहले इस्तेमाल हो चुकी पिच पर मैच कराने के आरोप लगे थे। भारत ने यह मुकाबला 70 रन से जीता था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 टीम का ऐलान:सूर्या कप्तान, सैमसन को मौका नहीं; वर्ल्ड कप स्क्वॉड के 3 खिलाड़ी शामिल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। सूर्यकुमार यादव इस युवा टीम के कप्तान बनाए गए हैं, जबकि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका नहीं मिला है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
क्या रोहित-विराट अब वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे:2027 तक शर्मा 40, कोहली 39 के होंगे; ओपनिंग में यशस्वी, कप्तानी में हार्दिक-श्रेयस ऑप्शन
भारतीय फैंस के लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत पाने का सपना अब भी सपना ही रह गया। 12 साल बाद टीम ने फाइनल में जगह बनाई लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने ट्रॉफी जीतने का इंतजार और लंबा कर दिया। कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी विराट कोहली ने पूरा दम लगाया लेकिन टीम को चैंपियन नहीं बना सके।