आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। भारत ने श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में लगातार 7वीं जीत दर्ज की और नॉकआउट में जगह बनाई। टीम इंडिया के अब 2 मुकाबले बाकी हैं, इन्हें भी जीतने पर टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पोजिशन पर फिनिश कर सकती है। दूसरी ओर सेमीफाइनल की रेस में पाकिस्तान की टीम अपने 2 मैच जीतकर नंबर-4 पोजिशन पर फिनिश कर सकती है।

अगर भारत नंबर-1 और पाकिस्तान नंबर-4 पर फिनिश करता है तो टूर्नामेंट इतिहास में दूसरी बार भारत और पाक के बीच सेमीफाइनल देखने को मिल सकता है। आखिरी बार 2011 के वर्ल्ड कप में दोनों टीमें सेमीफाइनल में भिड़ी थीं, तब भारत को जीत मिली थी।

इस स्टोरी में हम जानेंगे कि कैसे इस बार भी भारत और पाक के बीच सेमीफाइनल हो सकता है। पाकिस्तान किस तरह सेमीफाइनल में पहुंचेगा और दोनों टीमों के बीच ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट में अब तक हुए मुकाबलों के नतीजे क्या रहे…

भारत फिलहाल टॉप पर, साउथ अफ्रीका से जीते तो नंबर-1 पर बने रहेंगे

लीग स्टेज में 33 मैचों के बाद भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, टीम के पास 7 जीत से 14 पॉइंट्स हैं। भारत के 2 मैच- साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के खिलाफ बाकी हैं। इन्हें भी जीतने पर टीम 18 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर ही रहेगी। साउथ अफ्रीका इस वक्त 12 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है और टीम नंबर-1 की पोजिशन पर भारत को कड़ी चुनौती दे रही है।

अगर भारत को साउथ अफ्रीका ने हरा दिया, फिर टीम इंडिया चाहेगी कि साउथ अफ्रीका अपना आखिरी लीग स्टेज मैच अफगानिस्तान से हार जाए। इस सिचुएशन में साउथ अफ्रीका के 14 ही पॉइंट्स रहेंगे और टीम नंबर-2 या नंबर-3 की पोजिशन पर फिनिश करेगी। दूसरी ओर भारत नीदरलैंड को हराकर 16 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर ही फिनिश कर सकता है।

पाकिस्तान कैसे कर सकता है क्वालिफाई?

पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की सारी उम्मीदें फिलहाल उन्हीं के हाथों में हैं। टीम इस वक्त 7 मैचों में 3 जीत और 4 हार से 6 पॉइंट्स लेकर 5वें नंबर पर है। उनके मैच न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से बाकी हैं। दोनों मैच जीतने पर उनके 10 पॉइंट्स हो जाएंगे, लेकिन यहां भी न्यूजीलैंड टीम उनके और सेमीफाइनल के बीच खड़ी है। न्यूजीलैंड इस वक्त 7 मैचों में 4 जीत से 8 पॉइंट्स लेकर चौथे नंबर पर है।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ही 4 नवंबर को बेंगलुरु के मैदान पर एक-दूसरे से भिड़ेंगे। ये मुकाबला एक तरह से नॉकआउट मैच ही रहेगा, क्योंकि इसे जीतने वाली टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें ज्यादा हो जाएंगी और हारने वाली टीम को दूसरों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ जाएगा।

पाक के जीतने पर दोनों की सिचुएशन एक जैसी हो जाएगी

पाकिस्तान ने अगर 4 नवंबर को न्यूजीलैंड को हरा दिया, तो दोनों टीमों की सिचुएशन लगभग एक जैसी हो जाएगी। पाकिस्तान के 8 मैचों में 4 जीत से 8 पॉइंट्स हो जाएंगे और न्यूजीलैंड के भी 8 मैचों में इतने ही पॉइंट्स रहेंगे। फिर पाकिस्तान को अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ बड़े अंतर से जीतना होगा, ताकि टीम का रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर हो जाएगा। न्यूजीलैंड से बेहतर रन रेट होने पर पाकिस्तान 10 पॉइंट लेकर चौथे स्थान पर फिनिश कर सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर सकता है।

पाक को न्यूजीलैंड से बेहतर रन रेट इसलिए भी रखना है; क्योंकि कीवी टीम का आखिरी मैच श्रीलंका टीम से होगा, जो टूर्नामेंट में 2 ही मैच जीत सकी है। ऐसे में न्यूजीलैंड के इस मैच को जीतने के चांस बहुत ज्यादा हैं। अगर न्यूजीलैंड श्रीलंका से हार गया फिर तो उनके 8 पॉइंट्स रहेंगे और पाकिस्तान अपने 2 मैच जीतते ही नॉकआउट में पहुंच जाएगा। हालांकि, अगर न्यूजीलैंड आखिरी मैच जीत गया तो 10 पॉइंट्स के साथ बेहतर रन रेट वाली टीम ही आगे क्वालिफाई करेगी।

यानी पाकिस्तान या न्यूजीलैंड में से किसी एक टीम के खिलाफ ही भारत के सेमीफाइनल होने के चांस फिलहाल नजर आ रहे हैं।