आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एशियन गेम्स के 19वें सीजन की शुरुआत आज से हो रही है। भारत ने 18 बार एशियाड में हिस्सा लिया, लेकिन देश कभी भी 100 मेडल के आंकड़े को छू नहीं सका। मेडल काउंट के लिहाज से भारत ने 73 साल का बेस्ट परफॉर्मेंस 2018 में किया। तब इंडोनेशिया के जकार्ता एशियाड में देश को 70 मेडल मिले थे।
ओलिंपिक एसोसिएशन ऑफ इंडिया (OCI) ने इस बार एशियन गेम्स में 100 मेडल का टारगेट रखा है। भारत ने गेम्स में 655 एथलीट्स उतारे हैं, जिनसे इन मेडल की उम्मीद है। इस स्टोरी में हम एक्सपर्ट ओपिनियन और खिलाड़ियों के हालिया फॉर्म के आधार पर जानेंगे कि भारत मेडल की सेंचुरी लगा पाएगा या नहीं?
शुरुआत एक्सपर्ट व्यू पॉइंट से…
IOA अध्यक्ष पीटी उषा ने ‘इस बार सौ पार’ का नारा दिया
पीटी उषा ने मनी कंट्रोल को दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘मुझे उम्मीद है कि भारत ‘एशियन गेम्स 2022′ में अपनी ओवरऑल परफॉर्मेंस को 2018 के मुकाबले सुधारेगा। एथलेटिक्स में हमें वर्ल्ड लेवल पर मेडल मिलना शुरू हो गए हैं, इस बार उनसे और भी ज्यादा उम्मीदें हैं। अब तो क्रिकेट टीम भी शामिल हो रही हैं।’
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने एथलीट्स को इंस्पायर करने के लिए ‘इस बार सौ पार’ का नारा भी दिया। पूर्व स्प्रिंटर पीटी उषा ने एशियन गेम्स में 4 गोल्ड और 7 सिल्वर मेडल जीते थे।
अंजू बॉबी जॉर्ज को 100 मेडल की उम्मीद
पूर्व एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज ने दैनिक भास्कर से कहा- ‘भारत 70, 80 से 100 मेडल तक जीत सकता है। एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा मेडल मिलेंगे। शूटिंग और बॉक्सिंग में भी पिछली बार से ज्यादा मेडल जीतने की उम्मीदें हैं। खिलाड़ी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं, वह देश की सफलता को बढ़ाएंगे।’
अंजू बॉबी जॉर्ज ने एशियन गेम्स में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने लॉन्ग जम्प और ट्रिपल जम्प इवेंट में देश का प्रतिनिधित्व किया था।
इन 10 खेलों में मेडल पक्के
- जेवलिन थ्रो
नीरज चोपड़ा से इस बार फिर गोल्ड मेडल की उम्मीद है। उन्होंने 2018 एशियन गेम्स में गोल्ड जीता था। पिछले दिनों डायमंड लीग फाइनल में उन्होंने सिल्वर जीता था। इस बार उनके सामने पाकिस्तान के अरशद नसीम की चुनौती रहेगी। नीरज का इवेंट 4 अक्टूबर को होगा।
कितने मेडल की उम्मीद – 1 गोल्ड
- कबड्डी
भारत की मेंस और विमेंस कबड्डी टीम पूरी दुनिया में सबसे बेस्ट है। एशियाड में पुरुष टीम ने 8 में से 7 गोल्ड मेडल जीते हैं, वहीं पिछली बार ही टीम को ब्रॉन्ज से संतोष करना पड़ा था। विमेंस टीम के नाम भी 3 में से 2 गोल्ड हैं, पिछले सीजन टीम को सिल्वर मेडल मिला था। दोनों टीमों को ईरान ने हराया था, लेकिन इस बार टीमें बेहतर तैयारी के साथ गोल्ड मेडल जीतने की दावेदार हैं।
कितने मेडल की उम्मीद- 2 गोल्ड
- क्रिकेट
एशियन गेम्स में 9 साल बाद क्रिकेट की वापसी हुई है और BCCI ने मेंस और विमेंस दोनों ही कैटेगरी में अपनी टीमें भेजी हैं। विमेंस टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, वहीं मेंस टीम अपने अभियान की शुरुआत 3 अक्टूबर को करेगी। पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी टीमों के सामने भारत को दोनों ही कैटेगरी में गोल्ड की उम्मीद है।