सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी IPL हो सकता है। उन्होंने टूर्नामेंट शुरू के एक दिन पहले सभी को चौंकाया और कप्तानी छोड़ दी। ओपनिंग सेरेमनी से पहले कैप्टंस फोटोशूट में उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड CSK के कप्तान बनकर पहुंचे।

IPL मैनेजमेंट ने कन्फर्म किया कि धोनी की जगह गायकवाड इस सीजन CSK की कप्तानी करेंगे। कप्तानी छोड़ने के बावजूद धोनी खेलना जारी रखेंगे। हालांकि अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह 42 साल के धोनी का आखिरी IPL सीजन हो सकता है।

माही ने कहा था- चेपॉक में आखिरी मैच खेलेंगे

धोनी ने पिछले सीजन ही कह दिया था कि वह चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में करियर का आखिरी मैच खेलेंगे। पिछले सीजन चेन्नई ने अपना आखिरी मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था। जो टूर्नामेंट का फाइनल भी था। इसे CSK ने जीत तो लिया लेकिन मुकाबला चेपॉक में नहीं होने के कारण धोनी ने एक और सीजन तक टीम के साथ बने रहने का फैसला किया।

अब चेपॉक में CSK की टीम टूर्नामेंट का पहला ही मैच खेलेगी। मुकाबला RCB के खिलाफ होगा, जो धोनी के करियर का आखिरी IPL मैच भी हो सकता है। हालांकि डेवोन कॉन्वे की इंजरी के बाद धोनी अब कुछ और मैच खेलना जारी रख सकते हैं।

कॉन्वे खेलते तो जरूर धोनी जल्दी संन्यास ले लेते

न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे पिछले 2 सीजन से CSK के लिए ओपनिंग कर रहे हैं और वह काफी सफल ओपनर हैं। टूर्नामेंट शुरू होने के पहले वह इंजर्ड हो गए, अब वह मई के पहले सप्ताह तक वापसी नहीं कर पाएंगे।

कॉन्वे बैटिंग के साथ विकेटकीपिंग भी कर लेते हैं और धोनी भी विकेटकीपर बैटर हैं। यानी अगर कॉन्वे फिट रहते तो CSK को विकेटकीपिंग में धोनी की जरूरत नहीं रहती। लेकिन अब कॉन्वे इंजर्ड हैं और टीम में उनके अलावा अनकैप्ड अवनीश राव अरावेली ही विकेटकीपर हैं। जिन्होंने अब तक IPL डेब्यू नहीं किया है।

अरावेली को कुछ मैच जरूर खिलाए जो सकते हैं लेकिन अनुभव कम होने के कारण सभी मैचों में मौका मिलना मुश्किल है। ऐसे में धोनी अगर पहले मैच के बाद रिटायरमेंट लेना भी चाहे तो यह टीम की सिचुएशन देखते हुए थोड़ा मुश्किल फैसला होगा।