सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कइंटीग्रेटेड ट्रेडन्यूज़ भोपाल : क्वांट म्यूचुअल फंड ने अपने निवेशकों को फ्रंट रनिंग केस में सेबी की जांच को लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है। क्वांट ने कहा कि वह “रेगुलेटर के साथ सहयोग करने के लिए पूरी तरह से कमिटेड है।” इसके फाउंडर संदीप टंडन हैं।

मार्केट रेगुलेटर सेबी इस मामले की जांच कर रही है। मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई और हैदराबाद में कई स्थानों पर तलाशी और जब्ती अभियान चलाया गया है। क्वांट डीलरों और मामले से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की गई है।

क्वांट म्यूचुअल फंड पिछले तीन वर्षों में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले म्यूचुअल फंड हाउसों में से एक रहा है। इसका AUM जनवरी 2020 में 258 करोड़ रुपए था जो जून 2024 में बढ़कर 90,000 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है।