सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2, शिवाजी नगर के 87 छात्रों और 6 शिक्षकों ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) भोपाल का दौरा कर फैशन शिक्षा की दुनिया में रचनात्मकता और नवाचार की नई परिभाषा देखी।
दौरे का आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर और स्टूडेंट डेवलपमेंट एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर नयंतारा सिँह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत सुश्री सिँह और हेमा दुबे द्वारा एक प्रेजेंटेशन से हुई, जिसमें NIFT के विविध पाठ्यक्रमों—फैशन डिजाइन, टेक्नोलॉजी, और प्रबंधन—की जानकारी दी गई।
उन्होंने यह भी बताया कि NIFT में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 6 जनवरी तक जारी रहेगी। इसके बाद, 9 जनवरी तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन किए जा सकते हैं।
इसके बाद छात्रों ने संस्थान की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं और विभिन्न विभागों का दौरा किया। छात्रों को NIFT के रचनात्मक और नवाचारपूर्ण माहौल को करीब से देखने का मौका मिला। इस दौरान, NIFT के छात्रों और शिक्षकों के साथ एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया, जहां छात्रों ने प्रवेश प्रक्रिया, पाठ्यक्रम और करियर से जुड़े सवाल पूछे।
दौरे का मुख्य आकर्षण NIFT के छात्रों और फैकल्टी के साथ इंटरैक्टिव सत्र रहा, जहां छात्रों ने पाठ्यक्रम, प्रवेश प्रक्रिया और करियर से जुड़े सवाल पूछे। छात्र मयूर और अक्षत ने उत्साहित होकर कहा, “यह दौरा हमारे लिए बेहद प्रेरणादायक था। हमें यहां सीखने का मौका मिला, और हम भविष्य में NIFT का हिस्सा बनना चाहेंगे।”
NIFT भोपाल 2025 सत्र के लिए 6 जनवरी तक पंजीकरण प्रक्रिया जारी है। विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अंतिम तिथि 9 जनवरी है। फैशन और टेक्नोलॉजी की दुनिया में अपने भविष्य को आकार देने के लिए आज ही आवेदन करें। अधिक जानकारी के लिए www.nift.ac.in या www.niftbhopal.ac.in पर जाएं।
#केवी2 #NIFTभोपाल #फैशन #रचनात्मकता