सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: श्रीलंका के विस्फोटक ओपनर कुसल परेरा बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गए हैं। वह टी-20 सीरीज नहीं खेल सकेंगे। मैनेजमेंट ने उनकी जगह निरोशन डिकवेला को स्क्वॉड में जगह दी। वह शनिवार तक टीम के साथ बांग्लादेश में जुड़ भी जाएंगे। बाकी प्लेयर्स 29 फरवरी को ही बांग्लादेश पहुंच गए।
बांग्लादेश को भी सीरीज से पहले झटका लगा है। टीम के अलिस इस्लाम इंजरी के कारण टी-20 सीरीज नहीं खेल सकेंगे। सीरीज 4 मार्च से शुरू होगी।
परेरा को सांस लेने में दिक्कत
कुसल परेरा ने 2023 के वनडे वर्ल्ड कप से नेशनल टीम में वापसी की। इसके बाद से वह लगातार टीम का हिस्सा रहे। हालांकि वह कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके। अब उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, इसलिए बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर होना पड़ा।
डिकवेला ने एक साल से इंटरनेशनल नहीं खेला
निरोशन डिकवेल ने मार्च 2023 में श्रीलंका के लिए आखिरी बार कोई इंटरनेशनल मैच खेला था। यह एक टेस्ट मैच था। इसके बाद अब उन्हें टीम में जगह मिली। उन्होंने लिमिटेड ओवर्स का आखिरी इंटरनेशनल मैच जून 2022 में खेला था।
घरेलू लिस्ट-ए क्रिकेट के पिछले 2 मुकाबलों में उन्होंने फिफ्टी लगाई। एक में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। हालांकि पिछली सीरीज में उन्हें आउट ऑफ फॉर्म होने की वजह से बाहर बैठाया गया।
असलंका संभालेंगे शुरुआती मैचों में कमान
शुरुआती 2 टी-20 मुकाबलों में चरिथ असलंका श्रीलंका की कप्तानी करेंगे। वहीं तीसरे मुकाबले में रेगुलर कप्तान वनिंदू हसरंगा वापसी कर लेंगे। हसरंगा अफगानिस्तान के खिलाफ पिछली सीरीज में अंपायर से बहस कर रहे थे। इसलिए उन्हें 2 मैच के लिए बैन किया गया। टी-20 सीरीज के 3 मुकाबले 4, 6 और 9 मार्च को खेले जाएंगे।
अनकैप्ड अलिस इस्लाम भी बाहर
बांग्लादेश से भी अनकैप्ड स्पिनर अलिस इस्लाम टी-20 सीरीज से बाहर हो गए। फिंगर इंजरी के कारण वह श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेलेंगे। पिछले दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग में उन्होंने अपनी मिस्ट्री स्पिन से बल्लेबाजों को परेशान किया था। उन्होंने महज 7.17 की इकोनॉमी से रन दिए थे।
अलिस इस्लाम श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू नहीं कर सकेंगे।