सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में इस हफ्ते कुमार सानू स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल होने वाले हैं। शो का एक प्रोमो वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया जिसमें कुमार सानू ने कहा कि वो अनु मलिक से बदला लेना चाहते हैं।
दरअसल कुमार सानू ने इसका एक मजेदार कारण भी बताया और फिल्म ‘बाजीगर’ के अपने सुपरहिट सॉन्ग ‘ये काली काली आंखें’ को याद करते हुए कहा, “दरअसल मैं अनु मलिक से बदला लेना चाहता था। उन्होंने मुझे इस गाने का रैप वाला पार्ट नहीं गाने दिया और खुद ही उसे गा लिया था।
” कुमार सानू ने आगे कहा, “मैं इसे आसानी से कर सकता था, लेकिन उन्होंने मुझे नहीं करने दिया। तभी से मैं हमेशा से दिल से चाहता था कि कभी मैं इस रैप वाले पार्ट को गाकर अनु से बदला लूंगा। आज यहां आकर मेरा बदला पूरा हो गया।” बता दें शो के दौरान कुमार ने यह रैप वाला पार्ट खुद गाकर यह बात कही।