मुंबई  । बालीवुड के पॉप्युलर सिंगर्स कुमार सानू ने अनु मलिक के म्यूजिक पर एक से बढ़कर एक सुपरहिट गाने दिए हैं। इन गानों को आज भी सुना जाता है। हालांकि अब कुमार सानू ने कहा है कि वह अनु मलिक से बदला लेना चाहते हैं। दरअसल कुमार सानू ने इसका एक मजेदार कारण भी बताया है।

हाल में कुमार सानू सिंगिंग रिऐलिटी शो ‘सा रे गा मा पा’ में गेस्ट के तौर पर शामिल हुए। कुमार सानू ने शो के दौरान फिल्म ‘बाजीगर’ के अपने सुपरहिट सॉन्ग ‘ये काली काली आंखें’ को याद करते हुए कहा, ‘दरअसल मैं अनु मलिक से बदला लेना चाहता था। उन्होंने मुझे इस गाने का रैप वाला पार्ट नहीं गाने दिया और खुद ही उसे गा लिया था।’ कुमार सानू ने शो के दौरान यह रैप वाला पार्ट खुद गाकर यह बात कही।

कुमार सानू ने आगे कहा, ‘मैं इसे आसानी से कर सकता था लेकिन उन्होंने मुझे नहीं करने दिया। तभी से मैं हमेशा से दिल से चाहता था कि कभी मैं इस रैप वाले पार्ट को गाकर अनु से बदला लूंगा। आज यहां आकर मेरा बदला पूरा हो गया।’ बता दें ‎कि बालीवुड में नब्बे के दशक के सबसे पॉप्युलर सिंगर्स में शुमार रहे हैं।