आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 16 अक्टूबर यानी आज कुछ कुछ होता है फिल्म के 25 साल पूरे हो चुके हैं। इस खास मौके से ठीक पहले 15 अक्टूबर को फिल्म की टीम ने मुंबई में फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। इस स्क्रीनिंग में शाहरुख खान ने फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों और मेकर्स का शुक्रिया अदा किया, लेकिन वो सलमान खान का नाम लेने से चूक गए। ऐसे में एक फैन ने उनसे पूछा कि उन्होंने सलमान का शुक्रिया अदा क्यों नहीं किया? ये सुनते ही शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में जवाब देकर फिर एक बार अपनी हाजिर जवाबी का परिचय दिया है।
जैसे ही फैन ने कहा कि आपने सलमान का नाम क्यों नहीं लिया, तो शाहरुख ने झट से कहा, वो इंटरवल के बाद आएगा। अभी इंटरवल तक स्पीच नहीं हुई है मेरी। मैं अपियरेंस के मुताबिक लोगों का नाम ले रहा हूं। रानी को भी तब मेंशन करूंगा जब वो भूत बनकर आएगी।
शाहरुख का मजेदार जवाब सुनकर दर्शक जोर-जोर से हूटिंग करने लगे। इसके बाद उन्होंने सलमान का नाम लेकर उन्होंने कहा, हां, सलमान भाई और रानी का भी शुक्रिया, जो आखिर में भूत बनकर आती है और फिल्म की छोटी बच्ची जो बेहद प्यारी थी। शाहरुख अपनी स्पीच पूरी करते उससे पहले ही दर्शकों ने उनका नाम चिल्लाना शुरू कर दिया। भीड़ से लगातार लोग उन्हें आई लव यू कह रहे थे, जिसके लिए शाहरुख को बीच-बीच में अपनी स्पीच रोकनी पड़ी।
मैं करण जौहर से ज्यादा उनके पिता का दोस्त था- शाहरुख खान
अपनी स्पीच में शाहरुख खान करण जौहर के दिवंगत पिता यश जौहर को याद करते हुए कहा है, इस शाम को यादगार बनाने के लिए शुक्रिया, मैं धर्मा टीम को शुक्रिया कहना चाहूंगा, क्योंकि उनके बिना ये मुमकिन नहीं होता। बहुत कम लोगों को ये सौभाग्य मिलता है कि उनका काम सालों बाद भी लोग याद करते हैं और उसे देखने आज यहां मौजूद हुए हैं। जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री जॉइन की तो मैंने कुछ दोस्त बनाए, जिनमें यश चोपड़ा और यश जौहर जी शामिल हैं। करण से ज्यादा उनके पिता यश जौहर मेरे दोस्त थे। मेरे दोस्त के 25 साल के बेटे करण जौहर ने वो फिल्म बनाई थी।
बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन में बनी फिल्म कुछ कुछ होता है को करण जौहर ने डायरेक्ट किया था। ये उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म थी, जिसे 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज किया गया था। फिल्म में शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी अहम किरदारों में थे।