सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आईसीएआर-केन्द्री य कृषि अभियांत्रिकी संस्थाज़न के निदेशक सी.आर. मेहता की अध्यक्षता में हिन्दीक पखवाड़े के परिप्रेक्ष्य में संस्थान के रजत जयन्तीत सभागार में दीप प्रज्व् रभलन के साथ हिन्दीे दिवस मय हिन्दी पखवाड़ा उत्स व का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के कर्मचारियों के लिए हिन्दी रंगोली प्रतियोगिता एवं हिन्दी प्रश्ननमंच प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। अपने अध्य क्षीय संबोधन में निदेशक मेहता ने 14 से 28 सितंबर तक आयोजित किए जाने वाले हिन्दीा पखवाड़ा उत्सएव की शुभकामनाएं देते हुए संस्था1न के सरकारी कामकाज में हिन्दीत के प्रयोग में अर्जित की गई आशातीत प्रगति की सराहना की। उन्होंसने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भारत सरकार के वार्षिक राजभाषा कार्यक्रम में हिन्दी कार्यान्वेयन हेतु निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सार्थक प्रयास जारी रखने का आह्वान भी किया।
पखवाड़ा आयोजन समिति की अध्येक्षा नीता खांडेकर, प्रभारी, सीईएसपीयू ने हिन्दीस पखवाड़े के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों एवं प्रतियोगिताओं की संक्षिप्ता रिपोर्ट प्रस्तुरत की। मुख्यप प्रशासनिक अधिकारी अभिषेक यादव ने भी अपने विचार साझा किए।
हिन्दी पखवाड़ा आयोजन समिति के सदस्य हर्षा वाकुडकर, बिक्रम ज्योति एवं दीपिका शेंडे ने रंगोली प्रतियोगिता का सफल आयोजन करवाया। मंच संचालन उप निदेशक(राजभाषा) राकेश कुमार कुशवाहा ने किया तथा धन्ययवाद ज्ञापन सहायक मुख्या तकनीकी अधिकारी राजेश तिवारी ने प्रस्तुबत किया। कार्यक्रम में संस्था्न के सभी प्रभागाध्ययक्ष, परियोजना समन्व यम, प्रभारी, सभी वैज्ञानिक, प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी तथा संस्था न के विद्यार्थी शामिल हुए।