सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए बोली लगाने का आज दूसरा दिन है। पहले दिन इस IPO को कुल 7.34 गुना सब्सक्राइब किया गया। रिटेल कैटेगरी में इस इश्यू को 11.58 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 0.03 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) में 6.85 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।

कंपनी इस IPO के जरिए ₹158 करोड़ जुटाना चाहती है, जिसके लिए 9,405,000 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई शेयर नहीं बेच रहे हैं। बोली लगाने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है और कंपनी के शेयर 4 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

निवेश के लिए जानकारी

डिफ्यूजन इंजीनियर्स ने IPO का प्राइस बैंड ₹159 से ₹168 तय किया है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट (88 शेयर) के लिए बोली लगा सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड ₹168 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं, तो इसके लिए आपको ₹14,784 का निवेश करना होगा। रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट (1144 शेयर) के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, जिसके लिए ₹192,192 का निवेश करना होगा।

कंपनी का परिचय

डिफ्यूजन इंजीनियर्स लिमिटेड की स्थापना 1982 में हुई थी। यह कंपनी वेल्डिंग से जुड़ी कई सेवाएँ प्रदान करती है और भारी उपकरण बनाती है। कंपनी 20 से अधिक देशों में अपनी सेवाएँ और उत्पाद निर्यात करती है। वर्तमान में, कंपनी के पास 130 से अधिक योग्य इंजीनियरों की टीम है।

IPO क्या है?

जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयरों को आम लोगों के लिए जारी करती है, तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) कहा जाता है। कंपनियाँ अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए पैसे जुटाने के लिए IPO लाती हैं।