सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: KRN हीट एक्सचेंजर एंड रेफ्रिजरेशन लिमिटेड का IPO (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) आज, 25 सितंबर को ओपन हो गया है। इस IPO के लिए निवेशक 27 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी इस इश्यू के जरिए ₹341.51 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रख रही है। इस इश्यू में कंपनी अपने 15,523,000 फ्रेश शेयर इश्यू करेगी, जबकि मौजूदा निवेशक कोई शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए नहीं बेचेंगे।
निवेश की राशि
KRN ने IPO का प्राइस बैंड ₹209 से ₹220 प्रति शेयर तय किया है। रिटेल निवेशक कम से कम 1 लॉट यानी 65 शेयर्स के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए लगभग ₹14,300 का निवेश करना होगा। अधिकतम 13 लॉट यानी 845 शेयर्स के लिए आवेदन किया जा सकता है, जिसके लिए ₹1,85,900 का निवेश लगेगा।
इश्यू का आवंटन
कंपनी के इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए आरक्षित किया गया है।
ग्रे मार्केट प्रीमियम
लिस्टिंग से पहले कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 108.64% प्रीमियम पर चल रहा है। यह संकेत देता है कि कंपनी का शेयर ₹459 प्रति शेयर तक लिस्ट हो सकता है, हालांकि लिस्टिंग प्राइस ग्रे मार्केट से अलग हो सकती है।
कंपनी प्रोफाइल
KRN हीट एक्सचेंजर HVAC&R इंडस्ट्री के लिए ट्यूब टाइप हीट एक्सचेंजर्स बनाती है और विभिन्न कस्टमर्स को प्रोडक्ट्स सप्लाई करती है, जैसे कि डाइकिन एयरकंडिशनिंग, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, किर्लोस्कर चिलर्स, ब्लू स्टार, और फ्रिगेल इंटेलिजेंट कूलिंग सिस्टम्स।
IPO क्या होता है?
IPO (इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग) तब होता है जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स आम जनता को बेचती है, ताकि पूंजी जुटाई जा सके।