अभिनेता व क्रिटिक केआरके (KRK) हाल ही में जेल से बाहर आए हैं। केआरके ने जेल से बाहर आकर बदला लेने वाला ट्वीट किया था, लेकिन फिर उसे डिलीट करके मीडिया पर आरोप लगाए थे। वहीं सोशल मीडिया पर कई ऐसे पोस्ट देखने को मिल रहे थे, जहां कहा जा रहा था कि करण जौहर (Karan Johar), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) आदि की वजह से केआरके को जेल जाना पड़ा है। ऐसे में अब खुद केआरके ने इसको लेकर ट्वीट किया है।

क्या है केआरके का ट्वीट
केआरके ने कुछ देर पहले अपनी गिरफ्तारी को लेकर एक ट्वीट किया। केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कई लोगों का कहना है कि मेरी गिरफ्तारी के पीछे करण जौहर का हाथ था। नहीं, ये सच नहीं है। करण, शाहरुख (खान), आमिर (खान), अजय (देवगन) और अक्षय (कुमार) आदि का मेरी गिरफ्तारी से कुछ लेना देना नहीं है।’केआरके का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।