मुंबई । हिंदी सिनेमा की ट्रेजेडी क्वीन के नाम से प्रसिद्ध बीते जमाने की दिग्गज अभिनेत्री मीना कुमारी की बायोपिक को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है। इस बायोपिक में मीना कुमारी का रोल बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन निभाएंगी और इसे हंसल मेहता डायरेक्ट करेंगे। इस खबर को कृति सैनन की टीम ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर कंफर्म कर दिया है, लेकिन हंसल मेहता का बयान काफी चौंकाने वाला है।

दिग्गज अभिनेत्री मीना कुमारी के बायोपिक बनाने की प्लानिंग कई महीनों से चल रही है। इस फिल्म में मीना कुमारी का लीड रोल प्ले करने का ऑफर कृति सेनन को मिला है। मीना कुमारी के बायोपिक के सिलसिले में कृति और हंसल मेहता बॉलीवुड के फेमस कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा के ऑफिस में एक साथ स्पॉट हुए। कृति सेनन की टीम ने इंस्टाग्राम पर हंसल मेहता के साथ तस्वीर शेयर कर इस खबर को कंफर्म किया कि मीना कुमारी की बायोपिक बन रही है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा मीना कुमारी के बायोपिक के लिए कृति सेनन हंसल मेहता के साथ काम कर रही हैं। ऑफिशियल अनाउंसमेंट जल्द। यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन हंसल मेहता ने कृति के इस पोस्ट को शेयर कर लिखा ओके। हम मुकेश छाबड़ा के ऑफिस में मिले और बातें की। बाकी फिलहाल सिर्फ अटकलें हैं। हंसल मेहता के इस पोस्ट के बाद मामला कुछ पेंचीदा लग रहा है। ऐसा लग रहा है कि मीना कुमारी के बायोपिक को लेकर अभी कुछ संशय है। अब जब खुद कृति ने भी इसका कंफर्मेशन दे दिया है तो हंसल मेहता का पोस्ट कंफ्यूजन क्रिएट कर रहा है।