सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बॉलीवुड के लॉन्ग टाइम कपल पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा रोका की खबरों से सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में कपल की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं, जिनमें दोनों अपनी रिंग फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। हालांकि अब तक दोनों ने सगाई पर कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं दी है।

कृति और पुलकित की करीबी दोस्त रिया लुथरा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पेज से फैमिली गेट-टुगेदर की चंद तस्वीरें शेयर की हैं।

तस्वीरों में पुलकित और कृति अपने दोस्तों और परिवार के साथ पोज करते दिखे हैं। पहली तस्वीर में पुलकित, कृति को गले लगाए हुए हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों अपनी-अपनी रिंग फ्लॉन्ट करते नजर आए हैं।

फिलहाल पुलकित या कृति में से किसी ने भी सगाई पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, हालांकि तस्वीरें सामने आने पर हर कोई उन्हें मुबारकबाद दे रहा है। इस सेरेमनी में कृति ने गोल्डन बॉर्डर वाला पीकॉक ब्लू सूट पहना था, जिसके साथ उन्होंने कॉन्ट्रास्ट बेबी पिंक चुनरी पेयर की है। वहीं पुलकित ने व्हाइट एंड ब्लैक प्रिंटेड कुर्ता पहन रखा है।

बताते चलें कि पुलकित सम्राट और कृति पिछले 5 सालों से रिलेशनशिप में हैं। दोनों फिल्म तैश, पागलपंती और वीरे दी वेडिंग में साथ नजर आ चुके हैं। साल 2019 से रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों पिछले कुछ सालों से लिव इन में हैं।

सलमान की राखी सिस्टर से टूट चुकी है पुलकित की शादी

पुलकित सम्राट ने 3 नवंबर 2014 को सलमान खान की राखी बहन श्वेता रोहिरा से शादी की थी। यही वजह थी कि पुलकित की डेब्यू फिल्म बिट्टू बॉस का सलमान ने खुद प्रमोशन किया था। शादी के कुछ समय बाद पुलकित का नाम यामी गौतम से जुड़ा था, जिससे 2015 में उनकी शादी टूट गई थी। 2018 में पुलकित और यामी का भी ब्रेकअप हो गया था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो पुलकित जल्द ही फिल्म सुस्वागतम खुदामदीद में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग जारी है। वहीं कृति इस साल रिलीज होने वाली फिल्म रिस्की रोमिया में दिखेंगी।