आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : गुरुवार की रात कृति सेनन अपनी फिल्म ‘गणपत’ के प्रमोशन में नजर आईं। ये इवेंट मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के PVR में रखे गए थे।

कृति ने ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस पहनी हुई थी।

कृति की छोटी बहन नूपुर सेनन भी प्रिंटेड ग्रीन एंड ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में दिखीं। दोनों बहनों ने साथ में पोज दिया।

कृति के मम्मी पापा भी स्टेज पर आए। पैप्स ने कहा-‘प्राउड पेरेंट्स’, ‘सेनन vs सेनन’। पूरे परिवार ने साथ में फोटोज भी क्लिक करवाईं।

बता दें, कृति की ‘गणपत’ और नूपुर की ‘टाइगर नागेश्वर राव’ 20 अक्टूबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देंगी। ये दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज हो रही हैं।