सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :  ब्रिक्स देशों के कृषि मंत्रियों की 15वीं बैठक में भाग लेने ब्राजील पहुँचे केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वहां के सोयाबीन क्रशिंग प्लांट, टमाटर के फार्म और आधुनिक कृषि अनुसंधान संस्थानों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने खेती में अपनाई जा रही मैकेनाइजेशन और सिंचाई की अत्याधुनिक तकनीकों का गहन अवलोकन किया।

शिवराज सिंह ने कहा कि भारत में सोयाबीन के क्षेत्र में उत्पादन और प्रोसेसिंग को बेहतर बनाने के लिए ब्राजील से सहयोग की संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि भारत अभी ब्राजील से सोया तेल आयात करता है, लेकिन भविष्य में भारत में ही प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर निर्यात की दिशा में कार्य किया जा सकता है।

कृषि मंत्री ने बताया कि उन्होंने कपास की फसल को मशीनों से सीधे हार्वेस्ट होते देखा और कॉर्न की खेती में 22 टन प्रति हेक्टेयर की पैदावार की जानकारी ली। उन्होंने ब्राजील के सिंचाई सिस्टम को भी सराहा, जिसमें पानी और न्यूट्रिएंट्स का नियंत्रित उपयोग कर कम संसाधनों में अधिक उत्पादन संभव हो रहा है।

उन्होंने ब्राजील को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के साथ संयुक्त शोध और बीज विकास के लिए भी आमंत्रित किया। साथ ही कहा कि दोनों देश तकनीकी आदान-प्रदान और व्यापार के माध्यम से कृषि के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंच सकते हैं।

#शिवराज_सिंह_चौहान #ब्राजील #कृषि_मॉडल #भारतीय_कृषि #सोयाबीन #टमाटर_खेती #मैकेनाइजेशन #सिंचाई_पद्धति