सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड– न्यूज़ भोपाल: प्रभास स्टारर फिल्म सलार ने चौथे दिन यानी क्रिसमस पर 42 करोड़ 50 लाख रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म का टोटल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 251 करोड़ 60 लाख रुपए हो गया है।
फर्स्ट मंडे तोड़ सकती थी एनिमल का रिकॉर्ड
सलार से उम्मीद की जा रही थी कि यह फर्स्ट मंडे कलेक्शन के मामले में एनिमल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। इसकी बड़ी वजह यह थी कि फिल्म को फर्स्ट मंडे पर क्रिसमस की छुट्टी का फायदा भी मिला था। हालांकि, सलार फर्स्ट मंडे को 42.50 करोड़ कमाकर भी एनिमल से पीछे रह गई। रणबीर स्टारर एनिमल ने वर्किंग डे होने के बावजूद भी इंडिया में 43.96 करोड़ रुपए कमाए थे।