सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज कोयम्बटूर में इंटरेक्टिव सेशन ऑन इन्वेस्टमेंट अर्पोच्यूनिटिज इन मध्यप्रदेश का शुभारंभ करेंगे। इस सेशन में अब तक 700 से अधिक निवेशकों और उद्यमियों ने पंजीयन कराया है। यह आयोजन फरवरी 2025 में होने वाली इन्वेस्ट मध्यप्रदेश: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के रोड-टू-जीआईएस के तारतम्य में किया गया है।
फ़रवरी 2025 में आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए रीजनल इंडस्ट्रियल कान्क्लेव, प्रमुख औद्योगिक शहरों में रोड शो एवं इंटरेक्टिव सेशन कर सरकार निवेश के लिए सकारात्मक वातावरण बनाने में जुटी है। इसमें निवेशकों और उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के संसाधनों, उपलब्ध अवसरों, कुशल कार्यबल, सरकार की तैयारी, विकासपरक दृष्टिकोण और सहयोगी वातावरण की जानकारी दी जा रही है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव कोयम्बटूर में निवेशकों के साथ वन-टू-वन चर्चा भी करेंगे और राज्य की एक-जिला-एक-उत्पाद (ओडीओपी) योजना पर चर्चा करेंगे।
टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग और आईटी के लिए फेमस है कोयम्बटूर
निवेश के लिये उद्योगपतियों से मुलाकात का यह कार्यक्रम मुंबई के बाद दक्षिण भारत के प्रमुख औद्योगिक केंद्र कोयम्बटूर में आयोजित किया जा रहा है जो टेक्सटाइल, इंजीनियरिंग और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों के लिए प्रसिद्ध है। इस कार्यक्रम में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क, आईटी पार्क, टेक्सटाइल एवं गारमेंट, इंजीनियरिंग और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेशकों को आकर्षित करने के प्रयास किए जाएंगे। साथ ही मेसर्स बेस्ट कॉर्पोरेशन एवं मेसर्स क्राफ्ट्समैन के प्रतिनिधि मध्यप्रदेश के अपने अनुभव साझा करेंगे। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के अधिकारी मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को लेकर प्रजेंटेशन देंगे। इंटरेक्टिव-सत्र में “एडवांटेज मध्यप्रदेश” पर केन्द्रित लघु फिल्म के माध्यम से उद्योगपतियों को राज्य में निवेश की जानकारी दी जाएगी।
टेक्सटाइल कम्पनियां एमपी में लगाएं उद्योग, फैक्ट्री का किया निरीक्षण
इसके पूर्व बुधवार को कोयम्बटूर पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि दक्षिण भारत के औद्योगिक संस्थान मध्यप्रदेश में औद्योगिक इकाइयां प्रारंभ कर प्रदेश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाएं। साथ ही मध्यप्रदेश की अर्थ व्यवस्था को सशक्त करें, इस दृष्टि से निवेशकों को आमंत्रित किया जा रहा है।
तमिलनाडु के कोयंबटूर, त्रिपुर पहुंचकर सीएम यादव ने स्थानीय बेस्ट कॉर्प फैक्ट्री का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश में टेक्सटाइल उद्योग में विकास की बहुत संभावनाएं हैं। हमारे युवाओं विशेषकर बहनों को इस तरह के रोजगार की आवश्यकता है। टेक्सटाइल उद्योग रोजगारपरक है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि बेस्ट कॉर्प संस्थान द्वारा उज्जैन में भी इकाई स्थापित की गई है। प्रदेश में अन्य स्थानों पर भी ऐसी इकाइयां लगें, इसके प्रयास किए जाएंगे।