नई दिल्ली । कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खिलाफ लड़ाई में भारत ने प्रतिबंध कड़े कर दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार ज्यादा जोखिम वाले देशों से भारत पहुंचने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही कोविड जांच की जा रही है। बुधवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) की ओर से संचालित देश के 11 हवाई अड्डों पर कुल 1502 यात्रियों की जांच की गई।
सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक इनमें से कोई भी यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है। एएआई ने ट्वीट किया, ‘एएआई के 11 एयरपोर्ट पर बुधवार को 64 अंतरराष्ट्रीय विमानों का आगमन हुआ। इनमें से सात विमान जोखिम वाले देशों से आए, जबकि 57 विमान गैर जोखिम वाले देशों से आए थे।’ इसने बताया कि हवाई अड्डों पर कुल 1502 यात्रियों की कोविड जांच की गई।
इनमें से 311 यात्रियों की आरटी-पीसीआर (किट के जरिए) जांच की गई जबकि बाकी के 1191 यात्रियों की आरटीपीसीआर जांच की गई और इनमें से कोई संक्रमित नहीं पाया गया। गौरतलब है कि दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे कुछ बड़े एयरपोर्टों का संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया नहीं करता है बल्कि इनका संचालन निजी कंपनियों की ओर से होता है।
नागरिक विमानन मंत्रालय के अधीन आने वाला एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया देशभर में 100 से अधिक हवाई अड्डों का संचालन करता है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 30 नवंबर को जारी अपडेट के अनुसार जोखिम वाले देशों की सूची में ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन एवं मॉरीशस शामिल है। इस सूची में जो अन्य देश हैं उनमें न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांग कांग और इजराइल हैं।