नरसिंहपुर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में चलाये जा रहे वैक्सीनेशन महाअभियान 4 के दौरान जिले में सोमवार 18 अक्टूबर को जिले के 223 टीकाकरण केन्द्रों पर 22 हजार 246 नागरिकों को कोविड- 19 का टीका सायं 6.30 बजे तक लगाया जा चुका था।

जिले में अब तक वैक्सीन की 10 लाख 56 हजार 414 डोज लग चुकी हैं। इनमें से 7 लाख 96 हजार 734 लोगों को वैक्सीन की एक डोज और 2 लाख 59 हजार 680 को दो डोज लग चुकी हैं।

यह अभियान कलेक्टर रोहित सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे के मार्गदर्शन में जिले में चलाया जा रहा है।

जिला कोविड कमांड कंट्रोल रूम से सीएमएचओ डॉ. अजय कुमार जैन द्वारा सभी विकासखंडों की मॉनीटरिंग की गई। वैक्सीनेशन अभियान के सुचारू आयोजन एवं मॉनीटरिंग के लिए नोडल अधिकारी बनाये गये थे।