भोपाल । वकीलों के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में पीसी कोठारी जिला बार एसोसिएशन, भोपाल के नए अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजेश व्यास को 135 मतों से पराजित किया। कोठारी को 1221 मत मिले। जबकि राजेश व्यास को 1086 मत हासिल हुए। कोठारी एसोसिएशन में सचिव रहे हैं। उन्होंने 26 साल के करियर में 8 हजार केस लड़े हैं। वे चेक बाउंस मामलों के एक्सपर्ट माने जाते हैं।
मंगलवार सुबह करीब 10 बजे से मतदान स्थल पर वोटों की गिनती का काम शुरू हुआ था। दोपहर से रुझान आना शुरू हो गए। जैसे ही पीसी कोठारी के जीतने की खबर वकीलों के बीच पहुंची, उल्लास से भरे हुए वकीलों ने अदालत परिसर में जश्न मनाना शुरू कर दिया। इसके अलावा सचिव सुशील श्रीवास्तव नन्ही और सहसचिव के लिए श्रीमती शशि जोशी निर्वाचित हुई हैं।
कोठारी ने कहा कि बार एवं अधिवक्ता हित के लिए वह काम करेंगे। महिला बार रूम को बड़ा करवाकर उसे सुसज्जित कराएंगे। वकीलों के लिए वाई-फाई इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराएंगे। पुलिस द्वारा किसी भी अधिवक्ता विरुद्ध केस दर्ज करने से पहले बार के अध्यक्ष, सचिव को सूचना देनी होगी। इसके लिए गृह विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा। कोठारी ने कहा कि एसोसिएशन में रहकर हमने हमेशा वकीलों की भलाई के लिए काम किया है, मेरी जीत इसी का नतीजा है।
अपनी इस पारी में अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए काम करूंगा। बतादें, कोठारी बार एसोसिएशन में सदस्य से लेकर विभिन्न पदों में रहे हैं। अब वह अध्यक्ष के लिए चुने गए हैं।
जिला बार एसोसिऐशन भोपाल के द्विवार्षिक चुनाव का मतदान सोमवार को हुआ था। मंगलवार को मतगणना हुई। कुल 3875 मतदाताओं में से 3250 ने 29 पदाधिकारियों और 53 कार्यकारिणी सदस्यों के भविष्य के लिए वोट किया था। मतदान के लिए 150 से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए थे। इसमें चार बार अध्यक्ष रह चुके राजेश व्यास के अलावा पीसी कोठारी, ज्ञान नारायण तिवारी, सुनील मिश्रा और एमएम सलमान मैदान में थे।