सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में साप्ताहिक महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज कोटा के दशहरा मैदान में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव एवं युवा सम्मेलन आयोजित होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा नवचयनित कार्मिकों को नियुक्त पत्र देकर उनसे संवाद करेंगे।
मुख्यमंत्री शर्मा इस कार्यक्रम में ‘मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान’ का शुभारंभ करेंगे। साथ ही, पठन दक्षता के आकलन एवं उपचार के लिए एआई आधारित ऐप का शुभारंभ, विद्यार्थी उपस्थिति एप का शुभारंभ, ऑन डिमांड परीक्षा के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करने एवं एक जुलाई 2025 से ऑन डिमांड परीक्षा के शुभारंभ की घोषणा करेंगे।
शर्मा कार्यक्रम में डिजिटल प्रवेशोत्सव का शुभारंभ करने के साथ ही विद्यार्थियों को बैग एवं यूनिफॉर्म सम्बंधी राशि की भी डीबीटी करेंगे। वहीं, अटल ज्ञान केन्द्र के दिशा-निर्देश भी जारी करेंगे। शर्मा प्रदेश के युवाओं के लिए स्किल नीति एवं युवा नीति का विमोचन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा निजी क्षेत्र में प्रथम बार रोजगार पाने पर 10 हजार रुपये की सहायता के लिए योजना के दिशा-निर्देश, द्रोणाचार्य अवार्डियों को भूमि आवंटन के लिए दिशा-निर्देश, नई किरण नशा मुक्ति केन्द्र के दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

#मुख्यमंत्री, #रोजगारउत्सव, #युवा सम्मेलन, #कोटा, #राजस्थान, #रोजगार, #युवाओं का उत्थान, #राजनीति