सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : देसी फूड-टेक क्यूएसआर ब्रांड WOW! MOMO ने अपने स्वाद भरे मेन्यू में एक और धमाकेदार जुड़ाव करते हुए कोरियन मोमोज लॉन्च किए हैं। इन मोमोज में कोरियन स्ट्रीट फूड से प्रेरित तीखे मसालों और सॉस का तड़का लगाया गया है, जो खाने के शौकीनों के लिए एक नया अनुभव लेकर आया है।
चाहे आप के-ड्रामा के फैन हों, के-पॉप के दीवाने हों या फिर सिर्फ तीखा और बोल्ड स्वाद पसंद करने वाले, WOW! MOMO का कोरियन मोमो आपके स्वाद को नई उड़ान देने वाला है।
नई कोरियन मोमो रेंज में शामिल हैं:
वेज कोरियन मोमो
चिकन कोरियन मोमो
कॉर्न चीज़ कोरियन मोमो
चिकन चीज़ कोरियन मोमो
हर मोमो को तीखे कोरियन स्टाइल सॉस में टॉस किया गया है, तिल के बीज से सजाया गया है और गर्मागरम परोसा जाता है।
WOW! MOMO के को-फाउंडर और सीईओ सागर दर्यानी ने कहा, “हम स्वाद में लगातार नए प्रयोग करते हैं। कोरियन मोमो के ज़रिए हमने भारतीय आत्मा और वैश्विक प्रेरणा का संगम पेश किया है।”
यह मोमोज अब सभी WOW! MOMO आउटलेट्स और Zomato, Swiggy, व WOW! Eats ऐप पर उपलब्ध हैं।
#WOWMOMO #कोरियनमोमो #भोजनप्रेमी #फूडन्यूज़ #स्वादकाTadka #ITDCNews