कोरबा  संभागीय खेल प्रतियोगिता सक्ती के लिए जी.पी. भारद्वाज जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा एवं प्यारे लाल चौधरी सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी के कुशल निर्देशन में सक्ती रवाना हुई जिसमें कोरबा, जांजगीर, सक्ती, रायगढ़, मुंगेली और बिलासपुर जिले के प्रतिभागी सम्मिलित हुए जिसमें कोरबा बालिकाओ के द्वारा रस्साकशी 17 वर्ष फाइनल में मुंगेली को हराकर विजेता बनी एवं रस्साकशी बालिका19 वर्ष मे फाइनल जांजगीर को हराकर कोरबा जिले की दोनों टीम विजेता रही।

जिसमें रागिनी मन्नेवार, अभिलाषा मन्नेवार, पूजा मन्नेवार, पायल मन्नेवार, सोनम शुक्ला, सविता पटेल, आफरीन बानो, अनीशा कुर्रे, नीतू यादव, रेणु पाटले, भुनेश्वरी साहू, छाया कारकेल, कनक चौहान, सुनिधि चौहान, मुन्नी आंचल सोनवानी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखरी कला एवं कन्या साडा के संयुक्त कोरबा टीम के खिलाड़ी रहे। प्रमुख प्रबंधक गोपाल दास महंत, कोच सनत कालेलकर व्यायाम शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखरीकला (करतला) के नेतृत्व में कोरबा टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजय हासिल किया।

इस अवसर पर उपस्थित जिला शिक्षा अधिकारी महोदया श्रीमती मीता मुखर्जी जिला सक्ती अमर सिंह राज सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी सक्ती ने जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सत्यवान साहू रायगढ़, संजय यादव जांजगीर, रवि रमन राठौर सक्ती, रीना चंद्रवंशी मुंगेली, अवध चंद्राकर बिलासपुर, शंकर, सुमन, अभय, गोपाल, धनराज, नैतिक दास कोरबा उपस्थित रहे।