भोपाल । राजधानी में गुरुवार को 1008 कोरोना संक्र‎मित मरीज ‎मिले है। कुल 7229 सैंपलों की जांच में इतने मरीज मिले हैं। संक्रमण दर 13.94 फीसद रही। ‎उधर बिगडते हालातों को देखते हुए सीएमएचओ ने स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी पर रोक  लगा दी है।

प्रदेश भर में कोरोना की तीसरी लहर के दौरान संक्रमण तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, भोपाल में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी 4000 के करीब पहुंच गया। भोपाल में फिलहाल 3964 सक्रिय मरीज हैं। राहत की बात यह है कि इनमें से 3852 मरीज होम आइसोलेशन में रहते हुए अपना इलाज करवा रहे हैं।

वहीं 34 लोगों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाया गया हैं। इधर, 175 लोगों को सार्थक एप के माध्यम से अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। वहीं 78 मरीज अब भी अस्पताल में भर्ती है। बता दें कि कोरोना की पहली लहर के बाद से अब तक राजधानी में एक लाख 28 हजार 912 संक्रमित मरीज मिल चुके है। इसमें से एक लाख 23 हजार 942 मरीज अब तक अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

वहीं, कोरोना के कारण अब तक 1007 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को भाेपाल के रातीबड़ में स्‍थित नवोदय विद्यालय में कोरोना बम फूटा। यहां छात्रावास में रहने वाले 73 बच्‍चों की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इससे विद्यालय में हड़कंप मच गया। विद्यालय प्रबंधन छात्रावास को खाली कराते हुए बच्‍चों को उनके घरों में वापस भेज रहा है।

इधर, राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्‌टी पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में भोपाल सीएमएचओ डॉक्टर प्रभाकर तिवारी ने गुरुवार को आदेश जारी किए। इसमें जिले के स्वास्थ्य संस्थाओं में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों की वर्तमान में कोविड-19 (ओमिक्रॉन) महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप को रोकने एवं बचाव कार्य को देखते हुए किसी भी अधिकारी/ कर्मचारियसों का अवकाश स्वीकृत करना संभव नहीं होने की सूचना दी गई है।

साथ ही निर्देश दिए गए है कि किसी भी अधिकारी व कर्मचारियों को अवकाश आवेदन अपरिहार्य कारणों को छोड़कर अवकाश स्वीकृत न किाए जाए।

ना ही इस कार्यालय की तरफ प्रेषित किया जाए। यह निर्देश सीएमएचओ ने जयप्रकाश अस्पताल के सिविल सर्जन, डॉ. केएनके चिकित्सालय कमलानगर, सिविल अस्प्ताल बैरागढ़, जिला मलेरिया अधिकारी, मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधी नगर, बैरसिया, कोलार समेत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिविल डिस्पेंसरी, शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, संजीवनी क्लीनिक के प्रभारियों को जारी किए है।