सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 का खिताब जीत लिया है। टीम ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया। IPL का यह सीजन रिकॉर्ड ब्रेकिंग रहा। फाइनल में भी 2 बड़े रिकॉर्ड टूटे।

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने लीग का 100वां शतक जमाया। इतना ही नहीं, इस बार एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड भी टूटा। हैदराबाद ने लीग का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया, तो पंजाब ने सबसे बड़ा रन चेज भी किया।

फाइनल के 2 बड़े रिकॉर्ड

  1. हैदराबाद ने बनाया IPL फाइनल का सबसे छोटा स्कोर

हैदराबाद ने फाइनल का सबसे छोटा स्कोर बनाया, टीम 113 रन पर ऑलआउट हो गई। 2013 के सीजन में 149 रन का टारगेट चेज कर रही चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन पर ही बना सकी थी। फिर 2017 के सीजन में मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के खिलाफ पहली पारी में 20 ओवर में 129 रन का स्कोर बनाया था।

  1. कोलकाता ने IPL फाइनल का सबसे तेज रन चेज किया

कोलकाता ने फाइनल का सबसे तेज रन चेज किया। टीम ने 10.3 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट चेज कर लिया।

यहां से 17वें सीजन में टूटे तमाम रिकॉर्ड…

  1. गिल के बल्ले से आया 100वां IPL शतक

मौजूदा सीजन में IPL के इतिहास में 100 शतक पूरे हुए। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने लीग का 100वां शतक जमाया। उन्होंने 59वें मैच में चेन्नई के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 104 रन की पारी खेली। गुजरात ने इस मुकाबले को 35 रनों से जीता था।

  1. सीजन में सबसे ज्यादा सेंचुरी

IPL के 17वें सीजन में 14 सेंचुरी लगी। जो इस लीग के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड है। इससे पहले, 2023 के सीजन में 12 शतक आए थे। इस सीजन का आखिरी शतक साई सुदर्शन ने जमाया। उन्होंने CSK के खिलाफ 103 रनों की पारी खेली।