आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मुकाबले में भारत ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 100 रन से हराया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस हारकर बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 9 विकेट पर 229 रन बनाए। 230 रन का टारगेट चेज करने उतरी इंग्लैंड की टीम 34.5 ओवर में 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
मैच में विराट कोहली, जो रूट और बेन स्टोक्स अपना खाता नहीं खोल सके। वहीं, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए और हैट्रिक चांस मिस कर दिया। जबकि, लिविंगस्टन कैच लेने में इंजर्ड हो गए।
इस स्टोरी में हम भारत-इंग्लैंड मैच के पहली पारी के टॉप मोमेंट्स जानेंगे…
- सुरेश रैना और मोहम्मद कैफ ने ट्रॉफी प्रेजेंट की
भारतीय टीम के दिग्गज प्लेयर सुरेश रैना और मोहम्मद कैफ ने मैच शुरू होने से पहले वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में प्रेजेंट की। मोहम्मद कैफ 2003 वर्ल्ड कप में रनर अप रही टीम का हिस्सा थे, जबकि सुरेश रैना 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम का हिस्सा थे।
वर्ल्ड कप 2023 के पिछले मैचों में कई दिग्गज खिलाड़ी मैच से पहले ट्रॉफी प्रेजेंट करने के लिए आ चुके हैं। अहमदाबाद में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में सचिन तेंदुलकर ने ट्रॉफी प्रेजेंट की थी।
- अंपायर ने रोहित को LBW दिया, DRS में फैसला नॉट आउट
16वें ओवर में भारत के कप्तान रोहित शर्मा को जीवनदान मिला। इंग्लैंड के मार्क वुड गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पांचवी बॉल वुड ने गुड लेंथ फेंकी, रोहित ने लेग साइड पर खेलना चाहा, लेकिन बॉल उनके पैड पर लग गई। विकेटकीपर जोस बटलर और बॉलर मार्क वुड ने LBW की अपील की और अंपायर ने रोहित को आउट दे दिया।
रोहित ने केएल राहुल से चर्चा की और रिव्यू ले लिया। रिव्यू में दिखा कि बॉल लेग स्टंप को मिस कर रही थी। फील्ड अंपायर ने अपना फैसला बदला, रोहित नॉटआउट रहे। वह इस वक्त 33 रन बनाकर खेल रहे थे, उन्होंने 87 रन बनाए।
- शुभमन गिल इन स्विंगर पर बोल्ड हो गए
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बोल्ड हो गए। पारी के चौथे ओवर में क्रिस वोक्स गेंदबाजी करने आए। ओवर की आखिरी बॉल वोक्स ने मिडिल स्टंप पर फुलर गुड लेंथ फेंकी। गिल ने ड्राइव लगाने की कोशिश की, लेकिन बॉल को पूरी तरह मिस कर बोल्ड हो गए। वह 9 रन ही बना सके।
- विराट कोहली डक पर आउट हुए
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। 5वें ओवर में शुभमन के विकेट के बाद विराट बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने शुरुआती 8 गेंदें डॉट खेलीं। 7वें ओवर में डेविड विली गेंदबाजी करने आए। ओवर की पांचवीं बॉल विली ने गुड लेंथ फेंकी। विराट ने इस पर आगे निकलकर मिड ऑफ की ओर शॉट खेलना चाहा, लेकिन शॉट कनेक्ट नहीं हुआ।
बॉल विराट के बल्ले के ऊपरी भाग पर लग कर 30-यार्ड सर्कल के अंदर बेन स्टोक्स के हाथों में चली गई। इस तरह विराट नौवीं बॉल पर आउट हो गए। वर्ल्ड कप में विराट का ये पहला ही डक रहा।