आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने जीत से आगाज किया। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रोमांचक जीत के हीरो रहे केएल राहुल ने मैच के दौरान विराट कोहली से हुए बातचीत के बारे में पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बताया।

विकेटकीपर केएल राहुल ने कहा, पूर्व कप्तान कोहली ने शुरुआती ओवरों में लगातार विकेट गिरने के बाद उन्हें टेस्ट मैच की तरह बल्लेबाजी करने की सलाह दी थी।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में राहुल की तीन बातें…

  1. मैं नहाकर ड्रेसिंग रूम में बैठा ही था…

‘मैं और कोहली ज्यादा बात नहीं कर रहे थे। मैं शुरुआत में संभल कर खेलने की कोशिश कर रहा था। मैं नहाकर ड्रेसिंग रूम में बैठा ही था कि तीन विकेट गिर गए। मैं बस सांस लेने की कोशिश कर रहा था क्योंकि मैं अभी-अभी नहाकर आया था। मैंने सोचा कि मुझे आधे घंटे या एक घंटे का ब्रेक मिलेगा। लेकिन मैं कुछ ही समय में मैदान में था।’

  1. कुछ देर के लिए हमें टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलना होगा

‘कोहली ने मुझे कहा कि विकेट से मदद मिल रही, कुछ देर के लिए हमें टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलना होगा। इस पिच पर ओस गिरने तक बैटिंग थोड़ी मुश्किल है। जब हमने गेंदबाजी की तो नई गेंद से तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिली, और बाद में स्पिनर्स को विकेट से काफी मदद मिली। लेकिन मुझे लगता है कि आखिरी 15-20 ओवर में ओस ने थोड़ी भूमिका निभाई।’

  1. मैं कभी और सेंचुरी लगा लूंगा

‘मैं मैच के आखिरी समय में सोच रहा था कि मैं कैसे 100 रन पूरा सकता हूं। मैंने सोचा कि अगर एक चौका और एक छक्का लगाया जाए तो यह हो सकता है। मैंने चौका लगाने की कोशिश की थी लेकिन बॉल, बैट से ज्यादा अच्छे से कनेक्ट हो गई। मुझे इसका कोई अफसोस नहीं, मैं कभी और सेंचुरी लगा लूंगा।’

राहुल-कोहली के बीच 165 रन की पार्टनरशिप

200 रन का टारगेट चेज करने उतरी भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही। 2 रन पर टीम के 3 बैटर बिना खाता खेले पवेलियन लौट चुके थे। यहां से कोहली और राहुल ने पारी को संभाला।

कोहली ने 85 रनों की पारी खेली और राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 165 रन की पार्टनरशिप की। यह वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय बैटर्स की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। वहीं राहुल ने नाबाद 97 रन की पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अगले ग्राफिक में देखें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली और राहुल का परफॉर्मेंस…

जल्दी विकेट गिरने के बाद मैं नर्वस हो गया था- रोहित

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘जब हमने शुरुआत में तीन विकेट गंवाए तो मैं नर्वस हो गया था। हमने इस दौरान खराब शॉट खेले। ऑस्ट्रेलियन बॉलर्स को इसका श्रेय दिया जाना चाहिए। हालांकि उसके बाद राहुल और कोहली ने शानदार खेल दिखाया।’

उन्होंने कहा, इस तरह से वर्ल्ड कप की शुरुआत करना शानदार है। हमने फील्डिंग में सुधार के लिए काफी मेहनत की है और आज इस मामले में टीम ने अच्छा किया।

रोहित ने आगे कहा, हम नौ लीग मैच नौ अलग-अलग वेन्यू पर खेलेंगे। एक टीम के रूप में हमारे लिए यह चुनौती होगी, अलग-अलग पिचों और कंडीशन में जाना और खुद को ढालना। लेकिन, हम इसके लिए तैयार हैं।

हमारी टीम ने 50 रन कम बनाए- कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘मेरा मानना है कि हमारी टीम ने 50 रन कम बनाए। इस पिच से स्पिनरों को मदद मिल रही थी। भारतीय टीम के पास अच्छे बॉलर्स हैं। हमारी टीम में दो ही स्पिनर थे लेकिन, हम 250 के आस-पास रन बनाते तो इससे काफी फर्क पड़ सकता था।’