आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में वापसी हो गई है। वहीं वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल से एक स्थान पीछे हैं।
टी- 20 में स्पिनर रवि बिश्नोई को फायदा हुआ है। ऑलराउंडर्स की टेस्ट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा टॉप पर बने हुए हैं।
कोहली ने सेंचुरियन टेस्ट में 38, 76 रन की पारी खेली
कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में 38, 76 रन की पारियां खेली थीं। इससे उन्हें रैंकिंग में चार स्थान का फायदा हुआ है और वे नौवें नंबर पर आ गए हैं। उनके 761 रेटिंग पॉइंट हैं। कोहली 2022 में टॉप-10 से बाहर फिसल गए थे।
ICC की ताजा टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में केन विलियमसन टॉप पर बने हुए हैं। जबकि जो रूट दूसरे स्थान पर हैं। वहीं स्टीव स्मिथ तीसरे नंबर पर हैं। डेरिल मिचेल को 3 स्थान का फायदा हुआ है। वे चौथे नंबर पर आ गए हैं।
टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में जडेजा टॉप पर बने हुए हैं। उनके 446 अंक है। जबकि रविचंद्रन अश्विन 348 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं बांग्लादेश के साकिब अल हसन तीसरे नंबर पर है। वहीं टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन टॉप पर हैं।
टी-20 में रवि बिश्नोई दूसरे स्थान पर पहुंचे
टी-20 की गेंदबाजों की रैंकिंग में स्पिनर रवि बिश्नोई दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। उनके 785 अंक है। अदिल रशिद 726 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। बिश्नोई के अलावा कोई भी भारतीय गेंदबाज टी-20 रैकिंग में टॉप 10 में शामिल नहीं है। सूर्यकुमार यादव टी-20 बैटिंग रैकिंग में टॉप पर हैं।
वनडे में बैटर शुभमन गिल दूसरे नंबर
वनडे बैटिंग रैंकिंग में शुभमन गिल दूसरे नंबर पर हैं। विराट तीसरे और रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का टॉप पर कब्जा है। वहीं वनडे में मोहम्मद सिराज तीसरे नंबर पर हैं।