आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार चौथी जीत दर्ज की। टीम ने पुणे के MCA स्टेडियम में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। मैच में भारत की ओर से विराट कोहली ने शतक लगाया। ये उनके वनडे करियर का 48वां शतक रहा, इसके साथ ही उनके तीनों फॉर्मेट में 26 हजार रन भी पूरे हो गए। उन्होंने दोनों ही रिकॉर्ड पार करने के लिए सबसे कम पारियां लीं।

रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 2 छक्के लगाए। इसी के साथ उनके इस साल बतौर कप्तान तीनों फॉर्मेट मिलाकर 61 सिक्स हो गए। उनसे ज्यादा छक्के एक साल में दुनिया के किसी कप्तान ने नहीं लगाए। वहीं, रोहित के वनडे वर्ल्ड कप में टारगेट का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा रन भी हो गए हैं।

भारत-बांग्लादेश मैच में बने ऐसे ही टॉप रिकॉर्ड्स इस स्टोरी में हम जानेंगे…

  1. विराट ने सबसे तेज 26 हजार रन पूरे किए

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पारी में 77वां रन लेते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 26 हजार रन पूरे कर लिए। कोहली के नाम वनडे में 13,342, टेस्ट में 8,676 और टी-20 में 4,008 रन हैं। तीनों फॉर्मेट मिलाकर 26 हजार रन बनाने के लिए उन्होंने महज 567 पारियां लीं। जिस कारण उन्होंने सबसे तेज 26 हजार रन पूरे किए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 600 पारियों में इतने रन बनाए थे।

  1. सबसे तेज 48वां वनडे शतक लगाया

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ विनिंग सिक्स लगाया। इसी छक्के के साथ उन्होंने अपना शतक भी पूरा किया, जो उनके वनडे करियर की 48वीं सेंचुरी रही। इसके लिए उन्होंने महज 273 पारियां लीं। उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 438 पारियों में अपना 48वां वनडे शतक लगाया था।

खास बात ये भी रही कि सचिन ने अपना 48वां वनडे शतक वर्ल्ड कप के दौरान भारत में ही लगााया था। उन्होंने नागपुर के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 111 रन की पारी खेलकर अपनी 48वीं सेंचुरी पूरी की थी। वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतक सचिन के ही नाम है, 48 सेंचुरी के साथ विराट दूसरे नंबर पर हैं।

  1. ICC टूर्नामेंट में 11वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच बने कोहली

बांग्लादेश के खिलाफ 103 रन की पारी के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। उन्होंने ICC टूर्नामेंट में 11वीं इस अवॉर्ड को जीता। इसी के साथ वह ICC टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार इस अवॉर्ड को जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बने। उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा, जो ICC टूर्नामेंट में 10 बार प्लेयर ऑफ द मैच रहे हैं।