सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 60 रन से हरा दिया। RCB से विराट कोहली ने 92 रन बनाए, इसी के साथ उनके टूर्नामेंट में 600 रन पूरे हो गए। उन्होंने लगातार दूसरे सीजन 600 रन का आंकड़ा पार किया।

पंजाब के खिलाफ IPL में 29वीं बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर बना, RCB ने 241 रन बनाए, जो धर्मशाला में सबसे बड़ा IPL स्कोर रहा।

RCB vs PBKS मैच के टॉप रिकॉर्ड्स…

  1. कोहली ने 13वीं बार 90 से ज्यादा रन बनाए

विराट कोहली 47 बॉल में 92 रन बनाकर आउट हुए। वह IPL में दूसरी बार ही 90 से 99 रन के बीच आउट हुए। इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वह 99 रन के स्कोर पर आउट हुए थे। विराट के नाम टूर्नामेंट में 8 शतक भी हैं। उन्होंने गुरुवार को 13वीं बार 90 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 90+ रन के स्कोर कोहली के नाम ही हैं। उनके बाद क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर और जोस बटलर ने 10-10 बार 90+ रन के स्कोर बनाए हैं।

  1. विराट ने चौथी बार 600+ रन बनाए

RCB के विराट कोहली ने 17वें IPL सीजन में 600 रन पूरे कर लिए। उन्होंने पिछले सीजन 639 रन बनाए थे। वह इस सीजन 634 रन बना चुके हैं। विराट ने चौथी बार IPL सीजन में 600 से ज्यादा रन का आंकड़ा पार किया। इससे पहले उन्होंने 2013 और 2016 में भी 600 से ज्यादा रन बनाए थे। 2016 में उन्होंने 973 रन बनाए थे, जो IPL के एक सीजन में उनके अलावा अब तक कोई नहीं बना सका। विराट के अलावा केएल राहुल भी IPL में 4 बार 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं।

  1. विराट ने पंजाब के खिलाफ 1000 रन पूरे किए

विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ IPL में एक हजार रन भी पूरे कर लिए। इससे पहले वह दिल्ली और चेन्नई के खिलाफ भी एक हजार रन बना चुके हैं। वह IPL में 3 टीमों के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले ही प्लेयर बने। डेविड वॉर्नर और रोहित शर्मा 2-2 टीमों के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।